सहारनपुर, 26 नवंबर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 555 ग्राम चरस जब्त की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (देहात)अतुल शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि जिले में नशीले पदार्थो की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत बेहट पुलिस ने शाहपुर मार्ग से तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अहसान उर्फ काला, महीपाल और पुष्पेन्द्र के तौर पर की गई है जो बेहट थानाक्षेत्र के ही निवासी हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 555 ग्राम चरस बरामद की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।