सफीना बेग जेकेपीसी की महिला शाखा की अध्यक्ष नियुक्त
By भाषा | Updated: September 25, 2021 21:21 IST2021-09-25T21:21:48+5:302021-09-25T21:21:48+5:30

सफीना बेग जेकेपीसी की महिला शाखा की अध्यक्ष नियुक्त
श्रीनगर, 25 सितंबर सज्जाद लोन की अगुवाई वाली जम्मू कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस(जेकेपीसी) ने शनिवार को वरिष्ठ नेता सफीना बेग को पार्टी की महिला शाखा का प्रमुख नियुक्त किया।
बेग बारामूला जिला विकास परिषद की अध्यक्ष भी हैं।
पार्टी प्रवक्ता अदनान अशरफ मीर ने एक बयान में कहा, ‘‘ बेग को जेकेपीसी की महिला शाखा को संभालने की जिम्मेदारी सौंपी है और उसे विश्वास है कि वह राजनीति में अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भूमिका निभायेंगी एवं निर्णय लेने की प्रक्रिया में उन्हें शामिल कर उनके संपूर्ण विकास के लिए काम करेंगी। ’’
लोन ने ट्वीट कर उनकी नियुक्ति का स्वागत किया।
पूर्व पीडीपी नेता एवं जम्मू कश्मीर राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फरबेग कीपत्नी सफीना बेग ने पिछले साल नवंबर में स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में डीडीसी चुनाव जीता था। पिछले ही महीने वह पीपुल्स कांफ्रेंस में शामिल हुई थीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।