महाराष्ट्र में कोविड-19 से संक्रमित महिला का सुरक्षित प्रसव, बेटे को दिया जन्म

By भाषा | Updated: April 20, 2021 12:17 IST2021-04-20T12:17:07+5:302021-04-20T12:17:07+5:30

Safe delivery of woman infected with Kovid-19 in Maharashtra, gave birth to a son | महाराष्ट्र में कोविड-19 से संक्रमित महिला का सुरक्षित प्रसव, बेटे को दिया जन्म

महाराष्ट्र में कोविड-19 से संक्रमित महिला का सुरक्षित प्रसव, बेटे को दिया जन्म

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 अप्रैल कोविड-19 से गंभीर रूप से संक्रमित सात महीने की गर्भवती महिला ने यहां कल्याण कस्बे के एक अस्तपाल में एक बच्चे को सुरक्षित जन्म दिया।

कल्याण-डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) के प्रवक्ता ने बताया कि 37 वर्षीय महिला को गंभीर स्थिति में यहां ‘आर्ट गैलरी’ स्थित एक सरकारी कोविड-19 अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

अधिकारी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि महिला ने सोमवार को सामान्य प्रसव के जरिए लड़के को जन्म दिया।

उन्होंने दावा किया कि केडीएमसी संचालित कोविड-19 अस्पताल में किसी गर्भवती मरीज का सामान्य प्रसव पहली बार हुआ है।

विज्ञप्ति में बताया गया कि नवजात शिशु का वजन कम है और उसे एक निजी अस्पताल की नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनएआईसीयू) में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि मां और बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Safe delivery of woman infected with Kovid-19 in Maharashtra, gave birth to a son

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे