कोविड-19 के कारण फूलों से होली मनाएंगे हरिद्वार के साधु
By भाषा | Updated: March 28, 2021 19:51 IST2021-03-28T19:51:57+5:302021-03-28T19:51:57+5:30

कोविड-19 के कारण फूलों से होली मनाएंगे हरिद्वार के साधु
हरिद्वार, 28 मार्च हरिद्वार के साधु इस साल कोविड-19 महामारी के कारण एक दूसरे को स्पर्श किए बिना और रंगों का इस्तेमाल किए बिना होली का पर्व मनाएंगे।
एक दूसरे को रंग लगाने की परंपरा से अलग हटकर 13 अखाड़ों के साधु सोमवार को फूलों से होली खेलेंगे।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा, “कोरोना वायरस को देखते हुए यह सांकेतिक होली होगी जिसमें रंगों की बजाय फूलों का इस्तेमाल किया जाएगा।“
गिरी ने लोगों से भी सादे तरीके से होली मनाने का आग्रह किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।