बदायूं (उत्तर प्रदेश), 23 मार्च जिले के एक गांव में 70 साल के बुजुर्ग साधु का शव मिला है जिसका चेहरा कुचला हुआ है और शरीर के कई अंग जले हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि शव अर्धनग्न अवस्था में मिला। उसका पैर और जननांग जले हुए थे।उन्होंने बताया कि साधु भिक्षु थे।
पुलिस ने इस सिलसिले में एक नशेड़ी युवक को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि आरोपी मोखन ने अपराध स्वीकार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि युवक ने साधु को अपने साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने को मजबूर किया था।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।