पटना: तेजप्रताप यादव और उनकी बहन रोहिणी आचार्य की ओर से अपने मामा साधु यादव की तुलना कंस से किये जाने से बौखलाये साधु यादव ने एक बार फिर से लालू-राबड़ी परिवार पर निशाना साधा है. जारी विवाद के बीट साधु यादव ने लालू यादव के बेटे तेजप्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक के कारणों का भी जिक्र कर माहौल को और गर्मा दिया है.
साधु यादव ने किया दो लड़कियों का जिक्र
साधू यादव ने पटना की दो लडकियों का जिक्र किया और कहा कि इसी वजह से उनके भांजे (तेजप्रताप) की शादी टूटी. उन्होंने एक-एक कर बताया कि उनके भांजा तेजप्रताप यादव कहां-कहां किस लड़की से मिलते थे और क्यों अपनी पत्नी से तलाक लिया?
साधु यादव ने बहन राबड़ी देवी और बहनोई लालू यादव को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अपने बेटे को संभाल लो, वर्ना ऐसा हाल करूंगा, जिसकी कल्पना तक नहीं की होगी.
तेजप्रताप के अन्य लड़कियों रिश्ते का दावा
साधु यादव ने दावा किया कि तेजप्रताप के खगौल की एक कायस्थ लड़की से रिश्ते थे. लालू यादव ने उस लड़की को अपने घर बुलाया और पांच करोड रूपया दिया. उस लड़की को दिल्ली के कनॉट प्लेस में होटल दिलवाया, जहां वह लड़की रहती है.
यही नही दावा ये भी कि मुसल्लहपुर हाट (पटना) की एक यादव लड़की से भी उसका संबंध था. साधु यादव ने कहा कि पूरी दुनिया उसे जानती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर सरकार-प्रशासन सारे लोग वो कहानी जानते हैं. तेजप्रताप का क्या करतूत है? यह सारी दुनिया जानती है. उसी लडकी के लिए तेजप्रताप ने स्व. दरोगा राय की पोती से तलाक लिया.
'तेजस्वी यादव और तेजप्रताप अब कभी नहीं जीतेंगे कोई चुनाव'
साधु यादव ने एलान किया कि वे अब तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को कभी चुनाव जीतने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि दोनों अब राघोपुर और हसनपुर से चुनाव जीतने का सपना छोड दे. राज्यसभा और विधान पार्षद चले जायें लेकिन अब कोई चुनाव जीतने का सपना छोड दे.
उन्होंने कहा कि वे तेजस्वी और तेजप्रताप को मिट्टी में मिला देंगे. दोनों ने समाज का अपमान किया है उसे भूलेंगे नहीं. साधु यादव ने कहा कि लालू की बदौलत हमने सियासत नहीं की बल्कि हमने लालू को नेता बनाया है. शादी से पहले छात्र थे. शादी के बाद ही लालू नेता बने.
साधु यादव ने कहा कि उन्होंने शुरू से उनके साथ संघर्ष किया है. जमीनी काम किये तब लालू को पहचान मिली है. साधु यादव ने कहा कि मै एक-एक पोल खोलूंगा. सारे काले कारनामे लोगों के बीच रख दूंगा. वो हाल करूंगा जिसकी कल्पना लालू-राबडी ने नहीं की होगी. 'प्रताड़ित कर रहे हैं लालू-राबड़ी मुझे'
साधु यादव ने कहा कि लालू का परिवार उन्हें 10-12 साल से प्रताडित कर रहा है. उन्होंने कहा कि वह तेजस्वी और तेज प्रताप के साथ ही उनकी बहनों की भी पूरी पोल खोलकर रख देंगे. उन्होंने कहा कि वे चुप नहीं बैठेंगे.
साधु यादव ने कहा कि लालू यादव का पूरा परिवार उन्हें तबाह करने में जुटा है. पहले सुभाष यादव को उनके खिलाफ लगाया गया. बात नहीं बनी तो उनके खिलाफ सीधी लडाई शुरू कर दी गई. उनकी सीट को रिजर्व घोषित करा दिया गया.
उन्होंने कहा कि 2009 के बाद से उन्होंने लालू परिवार से अपना संबंध तोड दिया. साधु ने कहा कि लालू परिवार अब धन दौलत के पीछे भागता है. अहंकार से भरा हुआ है. उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं बल्कि परिवार और कुल की मर्यादा बचाने की लडाई है.
पैसे देकर मेरे खिलाफ फिल्म बनवाई गई: साधु यादव
साधु यादव ने कहा कि लालू यादव ने प्रकाश झा को पैसा देकर मेरे खिलाफ गंगाजल फिल्म बनवाया. प्रकाश झा ने जब फिल्म बनवाया तो मेरे समर्थक रोड पर उतर गये थे. मैं तो उस समय सिंगापुर में था. हमको लालू यादव ने फोन करके कहा कि अपने समर्थकों को रोको और प्रकाश झा का फिल्म चलने दो. लालू यादव ने मेरे साथ क्या जुल्म नहीं किया? पैसा कमाया लालू यादव का आदमी और बदनाम हो गये हम. हम पैसा नहीं कमाये हम तो लालू यादव को बनाये?
उल्लेखनीय है कि साधु यादव ने अपने भांजे तेजस्वी यादव का गैर बिरादरी में गैर हिंदू से शादी करने पर सवाल उठाया था. साधु ने कहा था कि अब बिहार के लोग लालू परिवार को स्वीकार नहीं करेंगे. इसके बाद तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा कि बिहार आ रहा हूं, गर्दा उडा दूंगा. दूसरे ट्वीट में उन्होंने मामा साधु को हत्यारा बताया।
इसके बाद रोहिणी आचार्या ने मामा का बिना नाम लिए लिखा, 'कंस आज भी समाज में मौजूद है. इन्होंने साबित कर दिया. रिश्ता निभाना है तो कृष्ण बनो. दुष्ट कंस के जैसा अन्यायी ना बनो.'