साधु यादव ने बहन से तोड़े सभी नाते, कहा- राबड़ी देवी राजपूत हैं, मैं यादव हूं, मर जाएंगे पर लालू से नहीं मिलेंगे

By एस पी सिन्हा | Updated: December 12, 2021 20:06 IST2021-12-12T20:02:47+5:302021-12-12T20:06:05+5:30

तेजस्वी यादव की शादी के बाद लगातार हमलावर साधु यादव ने कहा है कि लालू परिवार से उनका कोई नाता नहीं है. उन्होंने साथ ही राबड़ी देवी को राजपूत बताया जबकि खुद को यादव बताया।

Sadhu Yadav announces broke all relations with Lalu family says Rabri Devi is Rajput | साधु यादव ने बहन से तोड़े सभी नाते, कहा- राबड़ी देवी राजपूत हैं, मैं यादव हूं, मर जाएंगे पर लालू से नहीं मिलेंगे

लालू परिवार से हमारा कोई रिश्ता नहीं: साधु यादव (फाइल फोटो)

Highlightsमेरी कोई बहन नहीं है, मेरा कोई जीजा नहीं है, मेरा कोई भांजा नहीं है: साधु यादवसाधु यादव की धमकी- कोलकाता और आंध्र प्रदेश से मेरे पास तस्वीरें आ गई हैं, सारी पोल खोल दूंंगा।

पटना: तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव से नाराज चल रहे मामा साधु यादव अपने बड़े भांजे तेजप्रताप के बयान के बाद इस कदर भडक गये हैं कि लालू परिवार पर जमकर हमला बोल दिया है. उन्होंने अपनी बड़ी बहन राबडी देवी को लेकर कहा कि वह (राबडी देवी) राजपूत हैं, जबकि वह खुद यादव. साधु ने कहा कि मेरी कोई बहन नहीं है, मेरा कोई जीजा नहीं है, मेरा कोई भांजा नहीं है. मर जाएंगे, लेकिन लालू यादव से नहीं मिलेंगे. 

लालू परिवार सुधर जाए, वरना पोल खोल दूंगा: साधु यादव

उन्होंने कहा कि लालू परिवार से उनका कोई नाता नहीं है. साधु यादव ने कहा कि कोलकाता और आंध्र प्रदेश से मेरे पास तस्वीरें आ गई हैं. उन्होंने कहा कि लालू परिवार सुधर जाए, वरना वक्त आने पर सबकी पोल खोलकर रख दूंगा. तेजप्रताप को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि जिससे शादी हुई उसे तो रख नहीं पाए और हमको उपदेश दे रहे हैं. 

साधु ने कहा कि उनके पास सारी तस्वीरें मोबाइल में सेव हैं. अगर लालू यादव का परिवार नहीं सुधरता तो ये तस्वीरें सबके सामने रखूंगा. उन्होंने कहा कि. अगर तेजस्वी यादव को शादी ही करनी थी तो डंके की चोट पर शादी करते. ढोल नगाड़े के साथ शादी करने में क्या दिक्कत थी? आज मेरे समाज के लोग कह रहे हैं कि आपके भांजे ने ये क्या किया? 

साधु यादव ने तेज प्रताप यादव को बहरूपिया बताते हुए कहा कि तेज प्रताप कभी कृष्ण बन जाते हैं तो कभी शंकर. जिससे शादी की उसे रख नहीं पाए और मुझे उपदेश दे रहे हैं. शादी के बाद पत्नी को घर में रखते, सम्मान देते. वंश को आगे बढाते. साधु यादव ने कहा कि कृष्ण पूरे समाज के थे ना कि एक परिवार के. 

साधु यादव पर बना गाना हुआ वायरल

दूसरी ओर साधु यादव के बयान को लेकर उपजे विवाद के बाद इस मसले पर भी गाना बन गया है और तेजी से वायरल हो रहा है. गायिका दीपांजलि यादव की आवाज में गाना बना है 'साधु मामा काहे पागलाइल बानी'. 

यह गाना पूरी तरह से लालू यादव और तेजस्वी यादव को समर्पित किया गया है. गीत में बताया गया है कि तेजस्वी यादव ने दूसरे धर्म में शादी करके कोई गलती नहीं की है. कुल मिलाकर इस गीत में साधु यादव को टारगेट किया गया है. इसमें बताया गया है कि साधु यादव आज जो भी हैं, वह सब लालू यादव की बदौलत ही हैं. इस भोजपुरी गीत को सत्यवीर सिंह ने लिखा है.

Web Title: Sadhu Yadav announces broke all relations with Lalu family says Rabri Devi is Rajput

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे