शिअद ने पंजाब में बसपा से दो सीटों की अदला-बदली की

By भाषा | Updated: September 8, 2021 13:55 IST2021-09-08T13:55:24+5:302021-09-08T13:55:24+5:30

SAD swaps two seats with BSP in Punjab | शिअद ने पंजाब में बसपा से दो सीटों की अदला-बदली की

शिअद ने पंजाब में बसपा से दो सीटों की अदला-बदली की

चंडीगढ़, आठ सितंबर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए अपने गठबंधन सहयोगी दल बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ दो सीटों की अदला-बदली करने का बुधवार को फैसला किया।

शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि उनकी पार्टी ने दो विधानसभा सीटें शाम चौरासी और कपूरथला बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को देने का फैसला किया है और उससे अमृतसर उत्तर तथा सुजानपुर विधानसभा सीटें वापस ली हैं।

शिअद ने पिछले महीने अमृतसर उत्तर तथा सुजानपुर निर्वाचन क्षेत्रों से दो उम्मीदवारों की घोषणा की। उस समय बादल ने कहा था कि बसपा की सहमति से यह फैसला लिया गया है।

अमृतसर उत्तर और सुजानपुर सीटें, गठबंधन के दोनों सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे के तौर पर बसपा को दी गयी 20 सीटों में शामिल थीं।

शिअद के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा ने बुधवार को कहा, ‘‘शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने ऐलान किया कि दल ने बसपा से अमृतसर उत्तर और सुजानपुर सीटें वापस ली है। इसके स्थान पर बसपा को शाम चौरासी और कपूरथला विधानसभा सीटें दी गयीं।’’

आगामी विधानसभा चुनावों के लिए दोनों दलों के बीच गठबंधन के अनुसार, मायावती के अगुवायी वाली बसपा पंजाब में 117 विधानसभा सीटों में से 20 पर लड़ेगी जबकि बाकी सीटों पर शिअद चुनाव लड़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SAD swaps two seats with BSP in Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे