शिअद ने भारतमाला परियोजना के लिए किसानों के मुआवजे में 100 फीसदी वृद्धि की मांग उठायी

By भाषा | Updated: September 24, 2021 20:26 IST2021-09-24T20:26:55+5:302021-09-24T20:26:55+5:30

SAD raises demand for 100% increase in farmers' compensation for Bharatmala project | शिअद ने भारतमाला परियोजना के लिए किसानों के मुआवजे में 100 फीसदी वृद्धि की मांग उठायी

शिअद ने भारतमाला परियोजना के लिए किसानों के मुआवजे में 100 फीसदी वृद्धि की मांग उठायी

चंडीगढ़, 24 सितंबर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने शुक्रवार को भारतमाला परियोजना के तहत पंजाब में विभिन्न राजमार्ग के लिए अधिग्रहित की जा रही जमीन के लिए किसानों के मुआवजे में 100 फीसदी का इजाफा करने की मांग उठायी।

राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को इस बारे में ज्ञापन सौंपने के लिए पार्टी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने किसानों की अधिग्रहित जमीन की कम कीमत आंककर पंजाब के किसानों के 25,000 करोड़ रुपये ''लूट'' लिए।

बादल ने कहा कि जब तक सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेती या उसमें आवश्यक बदलाव नहीं करती, तब तक किसानों के हक के लिए शिअद की लड़ाई जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि किसानों की इस मांग को पूरा करने का दबाव बनाने के लिए उनकी पार्टी 29 सितंबर को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के आवास की ओर 'ट्रैक्टर मार्च' निकालेगी।

शिअद द्वारा राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में ''भारतमाला परियोजना के तहत पंजाब के 19 जिलों में अधिग्रहित 25,000 एकड़ जमीन के मालिकों के साथ राज्य में कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए अन्यायपूर्ण व्यवहार की निंदा की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SAD raises demand for 100% increase in farmers' compensation for Bharatmala project

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे