शिअद प्रमुख सुखबीर बादल ने पंजाब के मुकेरियां में अवैध बालू खनन का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: July 3, 2021 16:10 IST2021-07-03T16:10:14+5:302021-07-03T16:10:14+5:30

SAD chief Sukhbir Badal alleges illegal sand mining in Punjab's Mukerian | शिअद प्रमुख सुखबीर बादल ने पंजाब के मुकेरियां में अवैध बालू खनन का आरोप लगाया

शिअद प्रमुख सुखबीर बादल ने पंजाब के मुकेरियां में अवैध बालू खनन का आरोप लगाया

चंडीगढ़, तीन जुलाई शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को आरोप लगाया कि पंजाब के होशियारपुर जिले के मुकेरियां में अवैध बालू खनन किया जा रहा है।

बादल ने मुकेरियां का औचक दौरा किया और वहां पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि अवैध खनन के पीछे कुछ अधिकारियों और कांग्रेस नेताओं के बीच सांठगांठ है।

बादल ने एक ट्वीट में कहा, “खनन माफिया की स्तब्ध करने वाली स्थिति। ब्यास के बाद मुकेरियां गया और पहली बार देखा कि कैसे माफिया ने 200 फुट तक रेत निकाली है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और मंत्री सरकारिया को पंजाबियों को बताना चाहिए कि कौन सा कानून 200 फुट तक रेत निकालने की अनुमति देता है? आधिकारिक तौर पर यह सीमा केवल 10 फुट है।”

उन्होंने कहा, “दो दिन पहले जब हमने ब्यास में अवैध खनन का पर्दाफाश किया, तो खनन सचिव ने इसे सही ठहराया। मैं इंतजार कर रहा हूं कि सरकार मुकेरियां में अवैध गतिविधि को कैसे जायज ठहराएगी। हम मुकदमों से नहीं डरते। कांग्रेस सरकार मेरे खिलाफ 10 मामले दर्ज कर सकती है लेकिन मैं पंजाबियों के हितों की रक्षा करना जारी रखूंगा।

गौरतलब है कि 30 जून को शिअद प्रमुख ने अमृतसर में ब्यास नदी तट का दौरा किया था और तब भी इसी तरह के आरोप लगाए थे।

हालांकि तब, राज्य के खनन विभाग ने बादल के आरोपों को खारिज कर दिया था। एक जुलाई को, अमृतसर पुलिस ने बादल और दो अन्य अकाली नेताओं पर आईपीसी की धारा 188 और 506 सहित विभिन्न धाराओं तथा महामारी रोग अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SAD chief Sukhbir Badal alleges illegal sand mining in Punjab's Mukerian

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे