मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मचे घमासान के बीच सचिन पायलट ने किया ट्वीट, लिखा- शांति व अनुशासन बनाए रखें
By भाषा | Updated: December 13, 2018 19:16 IST2018-12-13T19:16:21+5:302018-12-13T19:16:21+5:30
उल्लेखनीय है कि पायलट व अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है। जयपुर में भी इनके समर्थकों ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर अपने अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी की है।

मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मचे घमासान के बीच सचिन पायलट ने किया ट्वीट, लिखा- शांति व अनुशासन बनाए रखें
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने अपने समर्थकों से शांति और अनुशासन बनाए रखने की अपील की है ।कांग्रेस में राज्य के मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली में जारी विचार विमर्श के बीच करौली जिले में कुछ जगह लोगों के इकट्ठा होने की खबरों व तनाव के बीच पायलट ने ट्वीटर के जरिए यह अपील की है।
पायलट ने ट्वीट में लिखा है 'सभी कार्यकर्ताओं से शांति व अनुशासन बनाए रखने का आग्रह करता हूँ । मुझे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर पूरा विश्वास है । राहुल गाँधी और श्रीमती सोनिया गाँधी जो फ़ैसला लेंगे, उसका हम स्वागत करेंगे ।’’ पायलट ने लिखा, ‘‘हम सभी कांग्रेस के समर्पित हैं और पार्टी की गरिमा बनाये रखना हम सभी की ज़िम्मेदारी है।’’
वहीं करौली के पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार नादौती, केमरी, महावीर जी व हिंडौन में कुछ लोग इकट्ठे हुए जिन्हें समझा बुझाकर हटा दिया गया। भरतपुर रेंज की महानिदेशक मालिनी अग्रवाल ने कहा कि हिंडौन में कुछ लोग इकट्ठा हुए और जाम लगाने की कोशिश की लेकिन हालात सामान्य है।
मीडिया के साथियो से आग्रह है कि कृपया अफवाहों को न प्रदर्शित करें और केवल प्रमाणित खबरों को ही चलाएं। इस समय अफवाहों को रोकने में आप हमारे साथी बने। आलाकमान द्वारा दिए गए फैसले का हम स्वागत करेंगे
— Sachin Pilot (@SachinPilot) December 13, 2018
उल्लेखनीय है कि पायलट व अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है। जयपुर में भी इनके समर्थकों ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर अपने अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी की है।