दक्षेस के महासचिव एक सप्ताह के भारत दौरे पर

By भाषा | Updated: August 8, 2021 20:05 IST2021-08-08T20:05:40+5:302021-08-08T20:05:40+5:30

SAARC Secretary General on a week-long visit to India | दक्षेस के महासचिव एक सप्ताह के भारत दौरे पर

दक्षेस के महासचिव एक सप्ताह के भारत दौरे पर

नयी दिल्ली, आठ अगस्त दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के महासचिव एशला रूबान वेराकून कोरोना वायरस महामारी से निपटने समेत क्षेत्रीय सहयोग को और मजबूत करने के तौर-तरीके तलाश करने लिए रविवार से एक सप्ताह के भारत दौर पर आए हैं।

एक आधिकारिक सूचीबद्ध कार्यक्रम के मुताबिक, वेराकून, विदेश राज्यमंत्री राजकुमार रंजन सिंह, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्वी) रीवा गांगुली दास के साथ चर्चा करेंगे।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक, वेराकून 8-14 अगस्त के बीच भारत दौरे पर हैं।

महासचिव की यात्रा से संबंधित एजेंडा की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि वेराकून दक्षेस के अंतर्गत क्षेत्रीय सहयोग को और बढ़ाने के साथ ही कोरोना वायरस महामारी से निपटने के तौर-तरीकों को लेकर भारतीय अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।

अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका दक्षेस के सदस्य हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SAARC Secretary General on a week-long visit to India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे