नागपुर, भोपाल और राउरकेला के एनआईटी में खुले एस-टीआईसी केंद्र

By भाषा | Updated: March 19, 2021 11:24 IST2021-03-19T11:24:26+5:302021-03-19T11:24:26+5:30

S-TIC centers open in Nagpur, Bhopal and NIT of Rourkela | नागपुर, भोपाल और राउरकेला के एनआईटी में खुले एस-टीआईसी केंद्र

नागपुर, भोपाल और राउरकेला के एनआईटी में खुले एस-टीआईसी केंद्र

बेंगलुरु, 19 मार्च भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के अध्यक्ष के सिवन ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, नागपुर, राउरकेला और भोपाल में तीन अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी उष्मायान केंद्रों (एस-टीआईसी) का उद्घाटन किया।

इसरो ने विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, नागपुर (पश्चिमी क्षेत्र) के लिए, मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भोपाल (मध्य क्षेत्र) के लिए,, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राउरकेला (पूर्वी) क्षेत्र के लिए द्विपक्षीय मसौदा ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।

बृहस्पतिवार को इस मौके पर एक ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन हुआ और इसमें अंतरिक्ष विभाग में सचिव सिवन ने विद्यार्थियों को अंतरिक्ष की दुनिया में उद्यमशीलता के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया।

इसरो ने एक बयान में सिवन को यह कहते हुए उद्धृत किया कि एस-टीआईसी की अवधारणा किसी तय क्षेत्र के एक बड़े शैक्षणिक संस्थान के साथ जुड़कर उसके अंतिम वर्ष के स्नातक, परास्नातक और अनुसंधान अध्येताओं को ‘भविष्य के उद्यमियों के’ रूप में तैयार करने का अवसर प्रदान करना है।

इन तीन नए एस-टीआईसी की स्थापना के साथ ही देश के छह क्षेत्रों में से प्रत्येक में इस तरह का एक एक केंद्र स्थापित करने का इसरो का लक्ष्य पूरा हो गया।

अगरतला स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (पूर्वोत्तर क्षेत्र) में, जालंधर स्थित डॉ बी आर आंबेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (उत्तरी क्षेत्र) और तिरुचिरापल्ली स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (दक्षिणी क्षेत्र) में पहले से ही ऐसे एस-टीआईसी कार्यरत हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: S-TIC centers open in Nagpur, Bhopal and NIT of Rourkela

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे