रूस के रक्षा मंत्री सर्गेइ शोयगू ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को फोन किया और भारत-रूस सैन्य सहयोग मजबूत करने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
उन्होंने कश्मीर में पुलवामा आतंकवादी हमले पर भी अपनी संवेदनाएं जताई जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे।
रक्षा मंत्री के आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर कहा गया, 'रूस के रक्षा मंत्री जनरल सर्गेइ शोयगू ने निर्मला सीतारमण को फोन किया। टेलीफोन पर उन्होंने पुलवामा हमले पर संवेदनाएं जताईं और भारत-रूस सैन्य सहयोग मजबूत करने के संकल्प पर जोर दिया।'
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को पाकिस्तान स्थित जैश द्वारा किये गये आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे