हाथी के हमले में ग्रामीण महिला की मौत

By भाषा | Updated: March 30, 2021 15:01 IST2021-03-30T15:01:32+5:302021-03-30T15:01:32+5:30

Rural woman killed in elephant attack | हाथी के हमले में ग्रामीण महिला की मौत

हाथी के हमले में ग्रामीण महिला की मौत

जशपुर, 30 मार्च छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथी के हमले में ग्रामीण महिला की मौत हो गई है।

जशपुर जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के बादलखोल अभयारण्य के जातरा टोंगरी गांव के करीब सोमवार को हाथी के हमले में इतवारी यादव (55) की मृत्यु हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि कलिया गांव निवासी इतवारी महुआ फल एकत्र करने जंगल गई थी। जब वह देर तक नहीं लौटी तब उसके परिजनों ने उसकी खोज शुरू की। बाद में परिजनों को जातरा टोंगरी गांव के जंगल में इतवारी के शव होने की जानकारी मिली। इतवारी को हाथी ने कुचलकर मार डाला था।

उन्होंने बताया कि वन विभाग को घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए दल को रवाना किया गया तथा शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इतवारी के परिजनों को तत्काल सहायता के लिए 25 हजार रुपए की राशि दी गई है। औपचारिकता पूर्ण होने के बाद 5.75 लाख रुपए प्रदान किया जाएगा।

जशपुर जिले में पिछले एक वर्ष के दौरान हाथियों के हमले में 15 लोगों की मौत हुई है।

छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र के सरगुजा, जशपुर, कोरबा, रायगढ़, सूरजपुर, बलराम और कोरिया जिले में हाथी और मानव के मध्य द्वंद की खबरें मिलती रही है। क्षेत्र में हाथियों के हमले में कई लोगों की जान गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rural woman killed in elephant attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे