ग्राम प्रधान अर्थव्यवस्था में ग्रामीण विकास राष्ट्रीय विकास का आधारः कोविंद

By भाषा | Updated: November 17, 2021 22:33 IST2021-11-17T22:33:25+5:302021-11-17T22:33:25+5:30

Rural development in rural economy is the basis of national development: Kovind | ग्राम प्रधान अर्थव्यवस्था में ग्रामीण विकास राष्ट्रीय विकास का आधारः कोविंद

ग्राम प्रधान अर्थव्यवस्था में ग्रामीण विकास राष्ट्रीय विकास का आधारः कोविंद

चंडीगढ़, 17 नवंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को हरियाणा के सुई गांव का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान अर्थ व्यवस्था में ग्रामीण विकास राष्ट्रीय विकास का आधार है।

महादेवी परमेश्वरीदास जिंद चेरिटेबल ट्रस्ट ने भिवानी जिले में स्व प्रेरित आदर्श ग्राम योजना के तहत सुई गांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया है।

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस अवसर पर राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि एस के जिंदल और उनके परिवार ने सुई गांव को एक आदर्श ग्राम बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है।

उन्होंने कहा, ''यह हमारी मातृभूमि के प्रति लगाव और कृतज्ञता का एक अच्छा उदाहरण है।''

कोविंद ने विश्वास व्यक्त किया कि गांव में विकसित स्कूल, पुस्तकालय, पेयजल सुविधाओं और अन्य सुविधाओं का अच्छा उपयोग करके इस गांव के बच्चे और युवा शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करेंगे।

उन्होंने कहा '' ग्राम प्रधान अर्थव्यवस्था में ग्रामीण विकास राष्ट्रीय विकास का आधार है। ''

उन्होंने आदर्श ग्राम योजना की परिकल्पना और कार्यान्वयन के लिए हरियाणा सरकार की सराहना की।

भिवानी के सुई गांव में पहल करते हुए उद्योगपति कृष्णा जिंदल ने गांव में तालाब, स्कूल, सभागार, पार्क, पुस्तकालय समेत कई अन्य विकास कार्य करवाए हैं।

राज्य सरकार ने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के माध्यम से कई बड़ी कंपनियों और उद्योगपतियों को गांवों, शहरों और राज्य के किसी भी हिस्से में विकास करने के लिए प्रेरित किया है। इसी के चलते हरियाणा में एक सीएसआर ट्रस्ट भी बनाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rural development in rural economy is the basis of national development: Kovind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे