चुनाव रैली के दौरान मंच पर बेहोश हुए रूपाणी, अहमदाबाद के अस्पताल ले जाया गया

By भाषा | Updated: February 15, 2021 00:49 IST2021-02-15T00:49:40+5:302021-02-15T00:49:40+5:30

Rupani, unconscious on stage during election rally, was taken to hospital in Ahmedabad | चुनाव रैली के दौरान मंच पर बेहोश हुए रूपाणी, अहमदाबाद के अस्पताल ले जाया गया

चुनाव रैली के दौरान मंच पर बेहोश हुए रूपाणी, अहमदाबाद के अस्पताल ले जाया गया

वड़ोदरा, 14 फरवरी गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी रविवार को वड़ोदरा के निजामपुरा इलाके में आगामी निकाय चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करते समय मंच पर बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद ले जाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भाजपा नेताओं ने यह जानकारी दी।

रूपाणी (64) को मंच पर प्राथमिक उपचार दिया गया।

बाद में वह खुद ही मंच की सीढ़ियों से उतरते दिखे।

इसके बाद मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर में वड़ोदरा से अहमदाबाद ले जाया गया और यू एन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रूपाणी के स्वास्थ्य को लेकर देर रात तक अस्पताल की ओर से कोई बुलेटिन जारी नहीं किया गया।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक वक्तव्य के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन पर रूपाणी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

वक्तव्य के अनुसार, मोदी ने रूपाणी से नियमित जांच कराने और आराम करने को कहा।

यह रूपाणी की वड़ोदरा में दिन के दौरान तीसरी राजनीतिक रैली थी।

वड़ोदरा नगर भाजपा अध्यक्ष डॉ विजय शाह ने कहा, ‘‘रूपाणी मंच पर बेहोश हो गए और मैंने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। वह ठीक थे और मंच से कार तक चलकर गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupani, unconscious on stage during election rally, was taken to hospital in Ahmedabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे