भोपाल-शताब्दी एक्सप्रेस में बम की अफवाह, मथुरा जंक्शन पर की गई जांच

By भाषा | Updated: September 28, 2019 14:00 IST2019-09-28T14:00:28+5:302019-09-28T14:00:28+5:30

Rumor of bomb in Bhopal-Shatabdi Express: अशोक कुमार मीणा, जीआरपी प्रभारी सुबोध कुमार यादव बम निष्क्रिय दस्ता एवं श्वान दस्ता सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मी मथुरा जंक्शन स्टेशन पर पहुंचे।

Rumor of bomb in Bhopal-Shatabdi Express, investigation done at Mathura Junction | भोपाल-शताब्दी एक्सप्रेस में बम की अफवाह, मथुरा जंक्शन पर की गई जांच

भोपाल-शताब्दी एक्सप्रेस में बम की अफवाह, मथुरा जंक्शन पर की गई जांच

नई दिल्ली से भोपाल जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में शनिवार संदिग्ध वस्तु होने की सूचना मिली, जिसके बाद ट्रेन को मथुरा में रोककर सघन जांच की गई। हालांकि, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।

रेलवे सुरक्षा बल के थाना प्रभारी चंद्रभान प्रसाद ने बताया कि शनिवार सुबह रेलवे कण्ट्रोल से सूचना मिली कि भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12002) में संदिग्ध वस्तु देखी गई है, इसलिए सघन जांच के बाद ही ट्रेन को आगे रवाना किया जाए। यह जानकारी मिलते ही हड़कम्प मच गया।

रेलवे सुरक्षा बल के सहायक कमाण्डेंट केशव सिंह, शहर के पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार मीणा, जीआरपी प्रभारी सुबोध कुमार यादव बम निष्क्रिय दस्ता एवं श्वान दस्ता सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मी मथुरा जंक्शन स्टेशन पर पहुंचे।

प्रसाद ने बताया, "जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, सभी अधिकारी व पुलिस बलों के जवान कई टीमों में बंटकर संदिग्ध वस्तु की खोज में जुट गए लेकिन बीस मिनट की जांच-पड़ताल के बाद भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।"

जीआरपी थाना प्रभारी सुबोध यादव ने बताया, " किसी व्यक्ति ने नई दिल्ली जीआरपी को फोन पर इसकी सूचना दी थी जिसके आधार पर रेलवे कण्ट्रोल रूम ने सूचना मथुरा जंक्शन को दी लेकिन सूचना गलत साबित हुई। भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस सकुशल अपने गंतव्य पहुंच चुकी है। भाषा सं धीरज धीरज

Web Title: Rumor of bomb in Bhopal-Shatabdi Express, investigation done at Mathura Junction

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे