लाइव न्यूज़ :

दिल्ली में आरटी-पीसीआर जांच दिसंबर 2020 के 50 फीसदी से बढ़कर 90 प्रतिशत हुई

By भाषा | Updated: December 21, 2021 19:47 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिसंबर में अभी तक हुए कोविड-19 की कुल जांच में 88.50 प्रतिशत आरटी-पीसीआर जांच है, जो पिछले साल दिसंबर के 50 फीसदी से काफी अधिक है।

अधिकारियों का कहना है कि जांच की संख्या में वृद्धि की वजह आरटी-पीसीआर जांच के साथ जुड़ी उसकी साख भी हो सकती है और पिछले साल के मुकाबले बुनियादी ढांचा के हिसाब से जांच भी आसान हुई है।

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में अभी तक कोविड की कुल 11.86 लाख जांच हुई हैं जिनमें से 10.49 लाख आरटी-पीसीआर जांच हैं।

पिछले साल दिसंबर में आरटी-पीसीआर जांच की दर 50.24 प्रतिशत थी जो जनवरी में बढ़कर 57.65 प्रतिशत हो गई। फरवरी में यह 64.81 फीसदी, मार्च में 64.29, अप्रैल में 66.02 और मई में 75.17 प्रतिशत थी। जून में यह गिर कर 71.42 फीसदी रह गई, जुलाई में 69.69 प्रतिशत रही और फहर अगस्त में बढ़कर 69.81 प्रतिशत हो गई।

सितंबर के महीने में हुई कोविड की कुल जांच का 70.08 प्रतिशत आरटी-पीसीआर था और अक्टूबर में यह प्रतिशत 74.40 था। नवंबर में यह आरटी-पीसीआर जांच की संख्या 12.31 लाख (82.74 प्रतिशत) थी, जबकि महीने में संक्रमण के लिए कुल 14.87 लाख नमूनों की जांच की गई थी।

सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले एक साल में जांच के बुनियादी ढांचे में सुधार और उसके ज्यादा ‘‘भरोसेमंद’’ होने के कारण आरटी-पीसीआर जांच की संख्या में इस कदर वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि अब ज्यादा प्रयोगशालाएं आरटी-पीसीआर जांच कर रही हैं और उसका परिणाम भी जल्दी आ रहा है।

लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि यात्राओं, अस्पताल में दाखिले और किसी भी स्थान में प्रवेश के लिहाज से प्रशासन आरटी-पीसीआर जांच को ज्यादा ‘सही’ मानता है। उन्होंने कहा कि यह भी एक कारण हो सकता है कि ज्यादा संख्या में लोग यह जांच करा रहे हैं।

आंकड़ों से यह बात भी सामने आयी है कि अप्रैल में कोविड की कुल जांच संख्या 25.77 लाख थी जो घटकर नवंबर में 14.87 लाख रह गई।

अधिकारियों का कहना है कि जांच में कमी संक्रमण में आयी कमी के कारण है।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दूसरी लहर धीमी पड़ने के बाद जांच की संख्या में भी कमी आयी है, लेकिन हम रोजाना 50 से 60 हजार नमूनों की जांच लगातार कर रहे हैं।’’

रियल टाइम पॉलीमर चेन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) जांच नमूने में वायरस के जेनेटिक मटेरियल (आरएनए) का पता लगाता है और काफी सटीक है। इसका परिणाम आने में दो दिन तक का समय लग सकता है।

इस जांच के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि संक्रमित व्यक्ति के शरीर में लक्षण नजर आने से पहले ही यह वायरस की मौजूदगी का पता लगा लेता है और परिणाम समय पर मिलने से संक्रमित व्यक्ति को जल्दी पृथकवास में रखकर संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

पूजा पाठPanchang 07 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 07 December 2025: आज इन 3 राशियों के लिए दिन रहेगा चुनौतीपूर्ण, वित्तीय नुकसान की संभावना

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत