कोलकाता, सात सितंबर पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को बांग्लादेश, चीन और दक्षिण अफ्रीका समेत सात और देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को राज्य में पहुंचने पर उनकी आरटी- पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि टीके की दोनों खुराक ले चुके यात्रियों को भी इस नियम का पालन करना होगा।
उन्होंने कहा कि उक्त तीन देशों के अलावा न्यूजीलैंड, मॉरीशस, जिम्बाब्वे और बोत्स्वाना से आने वालों की आरटी- पीसीआर जांच अनिवार्य होगी। अधिकारी ने कहा कि बुधवार से यह प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।