उच्च हिमालयी घाटियों में जाने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर जांच जरूरी

By भाषा | Updated: May 10, 2021 17:53 IST2021-05-10T17:53:01+5:302021-05-10T17:53:01+5:30

RT-PCR check required for people going to high Himalayan valleys | उच्च हिमालयी घाटियों में जाने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर जांच जरूरी

उच्च हिमालयी घाटियों में जाने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर जांच जरूरी

पिथौरागढ, 10 मई उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला उप मंडल की दारमा, व्यास और चौदास की उच्च हिमालयी घाटियों में प्रवेश से पहले आदिवासी ग्रामीणों तथा अन्य लोगों के लिए आरटी—पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी गई है ।

धारचूला के उपजिलाधिकारी ए के शुक्ला ने सोमवार को बताया कि आरटी—पीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही किसी व्यक्ति को इन घाटियों में प्रवेश करने दिया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि प्रशासन ने इस संबंध में स्थानीय लोगों से बात की थी और उन्होंने इस बात पर अपनी सहमति व्यक्त की है ।

शुक्ला ने कहा, 'उच्च हिमालयी घाटियों में कोविड 19 के प्रसार को रोकने के लिए हमने यह कदम उठाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RT-PCR check required for people going to high Himalayan valleys

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे