RSS अगले साल अप्रैल में खोलेगा आर्मी स्कूल, शहीदों के बच्चों को मिलेगा आरक्षण
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 29, 2019 15:03 IST2019-07-29T15:03:19+5:302019-07-29T15:03:19+5:30
विद्या भारती अभी पूरे देश में 20 हजार विद्यालयों का संचालन करती है. संघ की योजना आर्मी स्कूल को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू करने की है जिसके बाद इसका विस्तार पूरे देश में किया जायेगा. पहले बैच में 56 सीटें शहीदों के बच्चों के लिए आरक्षित होंगी.

RSS अगले साल अप्रैल में खोलेगा आर्मी स्कूल, शहीदों के बच्चों को मिलेगा आरक्षण
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अगले साल अप्रैल से आर्मी स्कूल खोलने जा रहा है, जहां छात्रों को आर्म्ड फोर्स में ऑफिसर बनने की ट्रेनिंग दी जाएगी. यह स्कूल आरएसएस के शिक्षा विंग विद्या भारती के द्वारा संचालित होगी.
स्कूल का नाम संघ के चौथे सरसंघचालक रहे रजिंदर सिंह उर्फ़ रज्जू भैया के नाम पर होगा.
रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर का गठन यूपी के बुलंदशहर जिले के शिकारपुर में किया जायेगा जो पूर्व सरसंघचालक की जन्मस्थली भी है.
आवासीय विद्यालय का निर्माण शुरू हो चुका है. पहले बैच में 160 छात्रों का दाखिला लिया जायेगा. यह स्कूल सीबीएसई माध्यम से संचालित होगी.
विद्या भारती अभी पूरे देश में 20 हजार विद्यालयों का संचालन करती है. संघ की योजना आर्मी स्कूल को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू करने की है जिसके बाद इसका विस्तार पूरे देश में किया जायेगा. पहले बैच में 56 सीटें शहीदों के बच्चों के लिए आरक्षित होंगी.
संघ ने आर्मी स्कूल के सही क्रियान्वयन के लिए आर्मी के रिटायर्ड ऑफिसर्स के साथ संपर्क किया है.
आवासीय विद्यालय बनाने के लिए आर्मी से रिटायर्ड पूर्व ऑफिसर राजपाल सिंह ने जमीन दान दिया है. विद्यालय बनाने की कुल लागत 40 करोड़ रुपये आएगी.