मुस्लिम ब्रदरहुड से तुलना पर RSS ने राहुल गांधी को दिया जवाब, कहा- भारत के बारे में नहीं जानते इसलिए दे रहे हैं ऐसा बयान

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 27, 2018 17:18 IST2018-08-27T17:18:46+5:302018-08-27T17:18:46+5:30

ISIS से तुलना पर RSS ने राहुल गांधी को दिया जवाब, कहा- वो भारत के बारे में नहीं जानते इसलिए दे रहे हैं ऐसा बयान

rss replied rahul gandhi on comparison to islamic state said he speaks so because he don't know about india | मुस्लिम ब्रदरहुड से तुलना पर RSS ने राहुल गांधी को दिया जवाब, कहा- भारत के बारे में नहीं जानते इसलिए दे रहे हैं ऐसा बयान

मुस्लिम ब्रदरहुड से तुलना पर RSS ने राहुल गांधी को दिया जवाब, कहा- भारत के बारे में नहीं जानते इसलिए दे रहे हैं ऐसा बयान

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने उसकी तुलना इस्लामिक संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए आज कहा कि कांग्रेस प्रमुख भारत को नहीं जानते इसलिए वह भगवा संगठन को समझ नहीं सकते।

राहुल ने पिछले सप्ताह लंदन में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटजिक स्टडीज में कहा था कि आरएसएस की विचारधारा अरब जगत के मुस्लिम ब्रदरहुड़ के समान है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि आरएसएस भारत की प्रकृति बदलने और इसकी संस्थाओं पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है।

आरएसएस के प्रचार प्रमुख अरूण कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष के आरोपों के जवाब में कहा, ‘‘गांधी मुस्लिम ब्रदरहुड की अवधारणा को नहीं जानते।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘आज पूरा विश्व इस्लामिक कट्टरपंथ के खतरे का सामने कर रहा है। वह अनभिज्ञ हैं....वह स्थिति की गंभीरता को नहीं समझते इसलिए इस प्रकार का बयान दे रहे हैं।’’ 

भारत को समझने का प्रयास करने के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष के पुराने बयान का जिक्र करते हुए कुमार ने कहा, ‘‘जो भारत को नहीं समझता वह संघ को नहीं समझ सकता।’’ 

कुमार ने कहा कि वह भारत और ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के उसके सांस्कृतिक लोकाचार से अनभिज्ञ हैं जिसका तात्पर्य है कि विश्व एक परिवार है।
 

Web Title: rss replied rahul gandhi on comparison to islamic state said he speaks so because he don't know about india

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे