ठळक मुद्देउन्होंने कहा कि तिरंगा झंडा का ऊपरी रंग भगवा बलिदान को दर्शाता है, जबकि सफेद रंग शुध्दता का प्रतीक है।भागवत ने कहा कि हमारे देश में जब कोई भगवा रंग धारण करता है तो हम स्वत: उसका आदर करते हैं।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को कहा कि संविधान ने देश के हर नागरिक को राजा बनाया है । उन्होंने कहा, "संविधान ने देश के हर नागरिक को राजा बनाया है।
राजा के पास अधिकार हैं लेकिन अधिकारों के साथ सब अपने कर्तव्य और अनुशासन का भी पालन करें, तभी देश को स्वतंत्र कराने वाले क्रांतिकारियों के सपनों के अनुरूप भारत का निर्माण होगा।''
उन्होंने कहा कि तिरंगा झंडा का ऊपरी रंग भगवा बलिदान को दर्शाता है, जबकि सफेद रंग शुध्दता का प्रतीक है और हरा रंग समृध्दि का प्रतीक है । भागवत ने कहा कि हमारे देश में जब कोई भगवा रंग धारण करता है तो हम स्वत: उसका आदर करते हैं। भगवा रंग ज्ञान और प्रकाश का भी प्रतीक है।