असम में 2020 में कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों से 7.44 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला: मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: July 12, 2021 17:59 IST2021-07-12T17:59:42+5:302021-07-12T17:59:42+5:30

Rs 7.44 crore fine collected from violators of COVID rules in Assam in 2020: CM | असम में 2020 में कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों से 7.44 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला: मुख्यमंत्री

असम में 2020 में कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों से 7.44 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला: मुख्यमंत्री

गुवाहाटी, 12 जुलाई असम में 2020 में कोविड-19 पाबंदियों का उल्लंघन करने पर जुर्माने के रूप में 7.44 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की गई है।

कांग्रेस विधायक नूरुल हुदा के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि पिछले साल जुर्माने की राशि 7,44,38,100 रुपये थी।

इसमें से सबसे अधिक 4.44 करोड़ रुपये मास्क न लगाने वालों से वसूल किए गए, जबकि 2.15 करोड़ रुपये का जुर्माना मोटरसाइकिल पर पीछे सवार लोगों से वसूला गया।

राज्य सरकार ने मास्क नहीं लगाने और मोटरसाइकिल के पीछे सवार होने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया था। दूसरी बार उल्लंघन करने वालों के लिए यह राशि 1,000 रुपये थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'वाहनों पर कर' श्रेणी के तहत पूरी राशि कोषागार में जमा करा दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rs 7.44 crore fine collected from violators of COVID rules in Assam in 2020: CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे