तमिलनाडु में मंदिर के नाइयों के लिए 5,000 रुपये मासिक भत्ता योजना की शुरुआत

By भाषा | Updated: October 5, 2021 20:50 IST2021-10-05T20:50:26+5:302021-10-05T20:50:26+5:30

Rs 5,000 monthly allowance scheme launched for temple barbers in Tamil Nadu | तमिलनाडु में मंदिर के नाइयों के लिए 5,000 रुपये मासिक भत्ता योजना की शुरुआत

तमिलनाडु में मंदिर के नाइयों के लिए 5,000 रुपये मासिक भत्ता योजना की शुरुआत

चेन्नई, पांच अक्टूबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को राज्य में हिंदू धार्मिक एवं धर्मार्थ बंदोबस्त विभाग के दायरे में आने वाले विभिन्न मंदिरों के 1,744 नाइयों के लिए 5,000 रुपये मासिक भत्ता योजना की शुरुआत की।

राज्य सरकार ने कहा कि इस कदम के जरिए सरकार ने अपना एक और वादा पूरा किया है जिसके चलते 10.47 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वार्षिक भार पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से मंदिरों के नाइयों की आजीविका में इजाफा होगा।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, चेन्नई के वेपेरी में योजना की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 25 लोगों को सहायता वितरित की। सभी 1,744 नाइयों को पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। इन सभी को संबंधित मंदिरों से 5,000 रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rs 5,000 monthly allowance scheme launched for temple barbers in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे