लापता एएन-32 विमान की सूचना देने पर मिलेगा पांच लाख का ईनाम, इस नंबर पर करें संपर्क

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 9, 2019 05:40 IST2019-06-09T05:40:39+5:302019-06-09T05:40:39+5:30

भारतीय वायु सेना का असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद अरुणाचल प्रदेश में लापता हुए एएन-32 विमान का पता लगाने के लिए खोज अभियान युद्ध स्तर पर जारी है।

Rs 5 lakhs reward who provide credible information leading to finding of the missing AN-32 transport aircraft | लापता एएन-32 विमान की सूचना देने पर मिलेगा पांच लाख का ईनाम, इस नंबर पर करें संपर्क

लापता एएन-32 विमान की सूचना देने पर मिलेगा पांच लाख का ईनाम, इस नंबर पर करें संपर्क

Highlightsईस्टर्न एयर कमांड लापता विमान एएन-32 के बारे में कोई पुख्ता सुराग देने वाले को पांच लाख रुपये ईनाम देगी।लापता विमान की सूचना देने के लिए एयरफोर्स ने नंबर भी जारी किए हैं।

वायुसेना के एएन-32 विमान के लापता होने के 6 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। इसमें 13 लोग सवार थे। शनिवार को वायुसेना ने इसके बारे में कोई सूचना देने वाले को पांच लाख रुपये ईनाम देने की घोषणा कर दी। विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने बताया कि ईस्टर्न एयर कमांड लापता विमान एएन-32 के बारे में कोई पुख्ता सुराग देने वाले को पांच लाख रुपये ईनाम देगी।

लापता विमान की सूचना देने के लिए एयरफोर्स ने नंबर भी जारी किए हैं। विमान के बारे में कोई भी पुख्ता सूचना आप इन नंबरों पर दे सकते हैंः- 0378-3222164, 9436499477, 9402077267, 9402132477.

भारतीय वायु सेना का असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद अरुणाचल प्रदेश में लापता हुए एएन-32 विमान का पता लगाने के लिए खोज अभियान युद्ध स्तर पर जारी है। वायुसेना ने अपने अभियान में स्थानीय लोगों और पुलिस एजेंसियों को भी शामिल किया है।

सोमवार 12.27 बजे रूस-निर्मित यह विमान मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए जोरहाट से रवाना हुआ। जमीनी नियंत्रण कक्ष से इसका आखिरी संपर्क दोपहर एक बजे हो पाया था। विमान में चालक दल के कुल आठ सदस्य और पांच यात्री सवार थे।

तीनों सशस्त्र बलों ने विमान का पता लगाने के लिए अपने-अपने संसाधनों को लगाया है। भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के कार्टोसैट और रीसैट उपग्रह मेचुका के आसपास के क्षेत्र की तस्वीरें ले रहे हैं, ताकि विमान को खोजने में मदद मिल सके।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा और एएनआई से इनपुट्स लेकर

Web Title: Rs 5 lakhs reward who provide credible information leading to finding of the missing AN-32 transport aircraft

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे