मुजफ्फरनगर में गैस एजेंसी के प्रबंधक से 1.69 लाख रुपये की लूट

By भाषा | Updated: December 8, 2021 13:52 IST2021-12-08T13:52:23+5:302021-12-08T13:52:23+5:30

Rs 1.69 lakh looted from manager of gas agency in Muzaffarnagar | मुजफ्फरनगर में गैस एजेंसी के प्रबंधक से 1.69 लाख रुपये की लूट

मुजफ्फरनगर में गैस एजेंसी के प्रबंधक से 1.69 लाख रुपये की लूट

मुजफ्फरनगर (उप्र), आठ दिसंबर यहां बुढ़ाना थाना क्षेत्र में पैसा जमा कराने जा रहे एक गैस एजेंसी के प्रबंधक से तीन हथियारबंद लोगों ने 1.69 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी विनय गौतम ने बताया कि एक गैस एजेंसी के प्रबंधक नितिन कुमार दो अन्य कर्मचारियों के साथ मोटरसाइकिल से एजेंसी के पैसे बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में बुढाना-कांडला मार्ग पर तीन हथियारबंद लोगों ने उन पर धावा बोल दिया।

गौतम ने कुमार की शिकायत के हवाले से बताया कि उन्होंने कुमार और उनके सहयोगियों को हथियार का डर दिखाकर उनसे पैसे लूट लिये। उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है।

एक अन्य घटना में दो हथियारबंद लोगों ने शामली के जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यरत एक आशुलिपिक के घर में घुसकर उनकी पत्नी को बंदूक का भय दिखाकर 50 हजार रुपये लूट लिये। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कथित तौर पर इस वारदात के षडयंत्रकर्ता एक होमगार्ड अरविंद और अपराध को अंजाम देने वाले दो लोगों जितेंद्र और रजनीश को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा ने बताया कि दो हथियारबंद लोग विक्रेता का वेश बनाकर मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के काका नगर स्थित आशुलिपिक आशुतोष सिंघल के घर पहुंचे। उन्होंने उसकी पत्नी सीमा को बंदूक का भय दिखाकर पकड़ लिया और 50,000 रुपये लूट लिए।

एसपी ने कहा, हालांकि सीमा के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी उनके घर पहुंचे और जितेंद्र और रजनीश को काबू में किया। बाद में दोनों को पुलिस को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि लूटी गई रकम को बरामद कर लिया गया।

एसपी ने कहा कि जांच के दौरान जितेंद्र और रजनीश ने खुलासा किया कि उन्होंने अरविंद के इशारे पर लूट को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि बाद में अरविंद को गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rs 1.69 lakh looted from manager of gas agency in Muzaffarnagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे