जम्मू कश्मीर के राजौरी में मादक पदार्थ के तस्कर के परिजन के पास से 1.64 करोड़ रुपये जब्त

By भाषा | Updated: September 7, 2021 16:45 IST2021-09-07T16:45:54+5:302021-09-07T16:45:54+5:30

Rs 1.64 crore seized from kin of drug smuggler in Jammu and Kashmir's Rajouri | जम्मू कश्मीर के राजौरी में मादक पदार्थ के तस्कर के परिजन के पास से 1.64 करोड़ रुपये जब्त

जम्मू कश्मीर के राजौरी में मादक पदार्थ के तस्कर के परिजन के पास से 1.64 करोड़ रुपये जब्त

जम्मू, सात सितंबर जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को पुलिस और सेना के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान 1.64 करोड़ रुपये से अधिक की रकम बरामद की गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राजौरी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शीमा नबी कस्बा ने बताया कि सरयाह गांव में स्थानीय निवासी मंजूर अहमद के दो थैलों से रकम बरामद की गयी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बरामदगी के संबंध में थाना नौशेरा में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच के लिए अहमद को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।’’

एसएसपी ने बताया कि विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर संयुक्त अभियान चलाया गया और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दो थैलों में रखे गए 1.64 करोड़ रुपये की रकम को जब्त कर लिया गया। अहमद मादक पदार्थ का तस्कर सिकंदर का रिश्तेदार है, जिसे हाल में पंजाब और जम्मू कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने पंजाब के नंगल से गिरफ्तार किया था।

पंजाब और जम्मू कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने चार सितंबर को नौशेरा सेक्टर के गांव सरयाह से सिकंदर के घर से 29.5 लाख रुपये बरामद किए थे। एसएसपी ने बताया कि मामले में जांच के दौरान और गिरफ्तारियां तथा बरामदगी होने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rs 1.64 crore seized from kin of drug smuggler in Jammu and Kashmir's Rajouri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे