Rozgar Mela 2023: 71 हजार युवाओं को आज पीएम मोदी बांटेगे नियुक्ति पत्र, इन विभागों में होगी नियुक्तियां

By आजाद खान | Updated: April 13, 2023 10:35 IST2023-04-13T10:11:55+5:302023-04-13T10:35:45+5:30

रोजगार मेले पर पीएमओ की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि “रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।”

Rozgar Mela 2023 PM Modi will distribute appointment letters to 71000 youth today | Rozgar Mela 2023: 71 हजार युवाओं को आज पीएम मोदी बांटेगे नियुक्ति पत्र, इन विभागों में होगी नियुक्तियां

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsरोजगार मेला के तहत आज 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलेगा।इन नियुक्ति पत्रों को पीएम मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बांटा जाएगा। इसकी शुरुआत पिछले साल हुई थी जिसमें 10 लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करने की बात कही गई थी।

नई दिल्ली: रोजगार मेला के तहत पीएम मोदी आज 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। इस दौरान वे उनको संबोधित भी करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति द्वारा दी गई है। बता दें कि पीएम जॉब अपॉइंटमेंट लेटर को  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बाटेंगे।

बता दें कि पिछले साल 22 अक्टूबर को पीएम मोदी ने इस मेला की शुरुआत की थी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जा सके। पीएमओ द्वारा मंगलवार को जारी किए गए विज्ञप्ति में कहा गया है कि “रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।”

इन विभागों में होगी नियुक्तियां

इस मेला के तहत इन विभागों के विभिन्न पदों पर तैनाती होगी। ऐसे में आज जिन पदों के लिए नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे वे पद इस प्रकार है- ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, सीनियर कमर्शियल सह टिकट क्लर्क, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, जेई/सुपरवाइजर, असिस्टेंट प्रोफेसर, टीचर, लाइब्रेरियन, नर्स, प्रोबेशनरी ऑफिसर्स, पीए और एमटीएस। 

पिछले साल हुई थी इस मेले की शुरुआत 

पीएमओ के अनुसार, रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने के लिए रोजगार मेला एक महत्वपूर्ण कदम है। ऐसे में जिन लोगों को नई नौकरी मिल रही है वे  ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित भी कर सकेंगे। बता दें कि ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ एक ऐसा ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स है जो विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नए नियुक्तियों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। 

इस मेला की शुरुआत पिछले साल अक्टूबर में हुई थी। पीएम मोदी ने इस मेले की शुरुआत करते हुए 10 लाख नौकरियां प्रदान करने की बात कही थी। ऐसे में इस मेला का यह दूसरा चरण है जिसमें 71 हजार युवाओं को रोजगार मिल रहा है। 
 

Web Title: Rozgar Mela 2023 PM Modi will distribute appointment letters to 71000 youth today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे