राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), राउरकेला के एक सहायक प्राध्यापक और उनकी पत्नी यहां संस्थान परिसर में शनिवार को मृत पाये गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तमिलनाडु निवासी आर. जयबालन और उनकी पत्नी मालवी केसवन के शव उनके फ्लैट से मिले।पुलिस ने उनके फ्लैट का दरवाजा तोड़कर उनके शवों को निकाला पुलिस को संदेह है कि दंपती ने आत्महत्या की है क्योंकि नि:संतान दंपती के फ्लैट से अंग्रेजी और तमिल में लिखा एक सुसाइड नोट मिला है। उनकी नौ साल पहले शादी हुई थी।जिले के पुलिस अधीक्षक सार्थक सारंगी ने बताया कि सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र किया गया है उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।
NIT के सहायक प्राध्यापक, उनकी पत्नी मृत पाये गए, पुलिस ने जताई सुसाइड की आशंका
By भाषा | Updated: August 17, 2019 19:48 IST
Open in App