कोलकाता में बैंक खातों से अवैध निकासी में रोमानिया और तुर्की के गिरोह का हाथ होने की आशंका

By भाषा | Updated: December 4, 2019 06:09 IST2019-12-04T06:09:59+5:302019-12-04T06:09:59+5:30

यादवपुर और चारु मार्केट पुलिस थानों में दर्ज मामलों की जाँच कोलकाता पुलिस की बैंक धोखाधड़ी रोधी टीम संयुक्त रूप से कर रही है। 

Romania and Turkey gang suspected of illegal withdrawal from bank accounts in Kolkata | कोलकाता में बैंक खातों से अवैध निकासी में रोमानिया और तुर्की के गिरोह का हाथ होने की आशंका

कोलकाता में बैंक खातों से अवैध निकासी में रोमानिया और तुर्की के गिरोह का हाथ होने की आशंका

Highlights पचास से अधिक लोगों के बैंक खातों से रुपए निकाले जाने की शिकायत की जाँच में कोलकाता पुलिस दिल्ली पुलिस का सहयोग ले रही है।एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

 पचास से अधिक लोगों के बैंक खातों से रुपए निकाले जाने की शिकायत की जाँच में कोलकाता पुलिस दिल्ली पुलिस का सहयोग ले रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरली धर ने बताया कि कोलकाता पुलिस की एक टीम राष्ट्रीय राजधानी जाकर धांधली की शिकायत की जाँच करेगी क्योंकि माना जा रहा है कि धांधली की शुरुआत दिल्ली में हुई थी।

पिछले दो तीन दिन में यादवपुर और चारु मार्केट पुलिस थाने को 14 लाख रुपए की धांधली के मामले में क्रमशः 44 और 13 शिकायतें मिलीं। मुरली धर ने कहा, “सारा पैसा दिल्ली में निकाला गया और इस धोखाधड़ी के पीछे रोमानिया या तुर्की के गैंग का हाथ होने की आशंका है।” उन्होंने बताया कि यादवपुर और चारु मार्केट पुलिस थानों में दर्ज मामलों की जाँच कोलकाता पुलिस की बैंक धोखाधड़ी रोधी टीम संयुक्त रूप से कर रही है। 

Web Title: Romania and Turkey gang suspected of illegal withdrawal from bank accounts in Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे