उपराज्यपाल की भूमिका, शक्तियों को परिभाषित करने वाला विधेयक लोकतांत्रिक रूप से खतरनाक: सिसोदिया

By भाषा | Updated: March 15, 2021 20:23 IST2021-03-15T20:23:31+5:302021-03-15T20:23:31+5:30

Role of Lt. Governor, Bill defining powers democratically dangerous: Sisodia | उपराज्यपाल की भूमिका, शक्तियों को परिभाषित करने वाला विधेयक लोकतांत्रिक रूप से खतरनाक: सिसोदिया

उपराज्यपाल की भूमिका, शक्तियों को परिभाषित करने वाला विधेयक लोकतांत्रिक रूप से खतरनाक: सिसोदिया

नयी दिल्ली, 15 मार्च दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि उपराज्यपाल की कुछ भूमिका और शक्तियों को परिभाषित करने वाला केंद्र सरकार का विधेयक लोकतांत्रिक और संवैधानिक रुप से ‘खतरनाक’ है। उन्होंने साथ में भाजपा पर ‘पिछले दरवाजे’ से राष्ट्रीय राजधानी पर शासन करने की कोशिश का आरोप लगाया।

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (संशोधन) विधेयक 2021 को सोमवार को संसद के निचले सदन में पेश किया, जिसके बाद सिसोदिया का यह बयान आया है।

सिसोदिया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ यह लोकतांत्रिक और संवैधानिक रूप से बहुत खतरनाक संशोधन है। यह दिल्ली के चुनावों और चुनी हुई सरकार को निरर्थक बना देगा।”

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार मामले को देखेगी और कानूनी विशेषज्ञों से सलाह-मशविरे के बाद विकल्प तलाशेगी।

सिसोदिया ने कहा, “भाजपा और उसकी केंद्र सरकार का यह संशोधन उच्चतम न्यायालय के फैसले और संविधान को उलट देगा। दिल्ली चुनाव में बुरी तरह हराने और (हाल में एमसीडी उपचुनाव में) एक भी सीट नहीं मिलने के बाद, भाजपा अब पिछले दरवाजे से दिल्ली पर शासन करने की कोशिश कर रही है।”

उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने फैसला दिया था कि दिल्ली में निर्वाचित सरकार के पास लोक व्यवस्था, पुलिस और भूमि को छोड़कर अन्य मामलों पर कार्यपालिका शक्तियां हैं। संशोधन के तहत सभी फाइलें उपराज्यपाल को भेजनी होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Role of Lt. Governor, Bill defining powers democratically dangerous: Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे