रोहिणी अदालत धमाका : पुलिस उस समय परिसर में मौजूद लोगों से कर रही पूछताछ

By भाषा | Updated: December 12, 2021 00:52 IST2021-12-12T00:52:05+5:302021-12-12T00:52:05+5:30

Rohini court blast: Police is interrogating the people present in the premises at that time | रोहिणी अदालत धमाका : पुलिस उस समय परिसर में मौजूद लोगों से कर रही पूछताछ

रोहिणी अदालत धमाका : पुलिस उस समय परिसर में मौजूद लोगों से कर रही पूछताछ

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर दिल्ली पुलिस यहां रोहिणी अदालत परिसर के एक अदालत कक्ष में बृहस्पतिवार को हुए कम क्षमता के धमाके के सिलसिले में उस समय परिसर में मौजूद रहे लोगों से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की रही है कि अदालत कक्ष में बैग किसने रखा। इस बात की भी जांच की जा रही है कि सफेद पाउडर कहां से खरीदा गया। पुलिस इस मामले की जांच संभावित आतंकवादी हमले के कोण से भी कर रही है।

पुलिस ने बताया कि वह अदालत परिसर में मौजूद सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है और उस समय मौके पर मौजूद रहे लोगों से पूछताछ कर रही है।

सूत्रों ने बताया कि मौके से बरामद पाउडर अमोनियम नाइट्रेट प्रतीत हो रहा है और उसे राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) को दे दिया गया है जो इसकी विस्तृत जांच करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rohini court blast: Police is interrogating the people present in the premises at that time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे