गुरुग्राम: जमीन घोटाला केस में हुई FIR पर बोले वाड्रा, कहा- असल मुद्दों से भटकाया जा रहा लोगों का ध्यान

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 1, 2018 22:46 IST2018-09-01T22:35:28+5:302018-09-01T22:46:26+5:30

सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर गुरुग्राम जमीन घोटला में हुई FIR पर अपना बयान दिया है। रॉबर्ट वाड्रा ने हुई एफआईआर पर कहा कि लोगों को बढ़ती पेट्रोल व डीजल के कीमत जैसे मुद्दों से भटकाया जा रहा है।

Robert Vadra's statement on FIR against him | गुरुग्राम: जमीन घोटाला केस में हुई FIR पर बोले वाड्रा, कहा- असल मुद्दों से भटकाया जा रहा लोगों का ध्यान

गुरुग्राम: जमीन घोटाला केस में हुई FIR पर बोले वाड्रा, कहा- असल मुद्दों से भटकाया जा रहा लोगों का ध्यान

नई दिल्ली, 1 सितंबर: सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर गुरुग्राम जमीन घोटला में हुई FIR पर अपना बयान दिया है। रॉबर्ट वाड्रा ने हुई एफआईआर पर कहा कि लोगों को बढ़ती पेट्रोल व डीजल के कीमत जैसे मुद्दों से भटकाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह इलेक्शन का माहौल है और लोगों के मुद्दों से ध्यान भटकाकर मेरे पुराने मामले पर जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा कहा कि इसमें कुछ नहीं है। 


इससे पहले सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। यह गुरुग्राम में डगांव के खेड़कीदौला में जमीन अधिग्रहण मामले को लेकर केस दर्ज किया गया है।



 

इसके अलावा वाड्रा की कंपनी डीएलएफ और ओमकारेश्वर प्रॉपर्टीज के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।  वहीं, भाजपा नेता जवाहर यादव ने रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधा है। जवाहर यादव ने कहा कि यह व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है, यह भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी सामूहिक लड़ाई है। राज्य और केंद्र में बीजेपी सरकार किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करती है।  


यह मामला आईपीसी की धारा धारा 13, 420, 120बी, 467,468, 471 के तहत दर्ज किया गया है।  बता दें कि इससे पहले यूपीए सरकार के दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 42 करोड़ रुपये के अज्ञात आय के मामले में नोटिस दिया था। यह मामला स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी से जुड़ा हुआ था।   इसमें वाड्रा के पास 99 फीसदी का मालिकाना हक है।  

Web Title: Robert Vadra's statement on FIR against him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे