राफेल के आरोप पर बोले रॉबर्ट वाड्रा- बीजेपी जब भी फंसती है मेरा नाम लेती है, चाहे गिरता रुपये हो या ईधन की कीमत

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 26, 2018 18:29 IST2018-09-26T18:29:46+5:302018-09-26T18:29:46+5:30

बीजेपी ने आरोप लगाया था कि संप्रग सरकार वाड्रा के मित्र संजय भंडारी की कंपनी को बिचौलिए के तौर पर इस्‍तेमाल करना चाहती थी और जब यह नहीं हो सका तो कांग्रेस इस सौदे को खत्‍म करा कर बदला लेना चाहती है।

Robert Vadra on Rafale Deal hits back BJP rakes up my name every time they are cornered | राफेल के आरोप पर बोले रॉबर्ट वाड्रा- बीजेपी जब भी फंसती है मेरा नाम लेती है, चाहे गिरता रुपये हो या ईधन की कीमत

राफेल के आरोप पर बोले रॉबर्ट वाड्रा- बीजेपी जब भी फंसती है मेरा नाम लेती है, चाहे गिरता रुपये हो या ईधन की कीमत

नई दिल्ली, 26 सितंबर: राफेल मामले में बीजेपी के आरोपो को सिरे से नकारते हुए कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने बुधवार को बयान जारी किया। उन्होंने कहा, नरेन्द्र मोदी सरकार हमेशा ही "राजनीतिक विद्वेष से मेरे पीछे पड़ जाती है। उन्होंने आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी जब भी फंसती है तो उनका नाम लेती है।

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक बयान में वाड्रा ने कहा, 'शुरुआत में मुझे हैरानी होती थी लेकिन अब यह पूरा तमाशा बन गया है कि बीजेपी जब भी फंसती है तो मेरा नाम उछालने लगती है। चाहे वह रुपये में गिरावट हो, चाहे पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतें हों या फिर हाल ही में राफेल पर देश को बेचने को लेकर उनके बेनकाब होने का मामला हो। हर बार उन्होंने मेरा नाम लिया।' 


उन्होंने कहा, 'उनके पास सारी एजेंसियां हैं...मौजूदा सरकार और बीजेपी से बेहतर कोई नहीं जानता कि वे पिछले चार साल से राजनीतिक विद्वेष से मेरे पीछे पड़ी है।' वाड्रा ने कहा, 'झूठ के पुलिंदे की आड़ में छिपने की बजाय उनको 56 इंच छाती के साथ साहस दिखाना चाहिए और देश को राफेल के बारे में सच बताना चाहिए। लोग एक ही बात सुन-सुन कर तंग आ चुके हैं।' 


बीजेपी ने यह लगाया था आरोप

राफेल विमान सौदे में कांग्रेस के तीखे हमलों का सामना कर रही बीजेपी ने मंगलवार को पलटवार करते हुए कहा था कि इस सौदे में विपक्षी पार्टी को कमीशन खाने को नहीं मिला, इसीलिए वह छटपटा रही है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि 2016 में राफेल सौदे के कागजात कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा राबर्ट वाड्रा के कथित मित्र संजय भंडारी के घर से छापे के दौरान मिले थे। पात्रा ने सवाल किया कि ये संवेदनशील कागज़ वहाँ तक कैसे पहुंचे ? 

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पात्रा ने कहा, "देश को लूटने वाले, देश में डाका डालने वाले और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले आज प्रधानमंत्री पर सवाल कर रहे हैं ।" पात्रा ने आरोप लगाया, ‘‘ राफेल विमान खरीद में कांग्रेस पार्टी को कमीशन खाने को नहीं मिला इसीलिए कांग्रेस पार्टी छटपटा रही है।’’ 

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भंडारी को वाड्रा के लिये 8 लाख रूपये की यात्रा टिकटों के लिये दो मेल भेजे गए थे जिसमें पहला मेल 7 अगस्त 2012 और दूसरा मेल 13 अगस्त का था । पात्रा ने दावा किया कि संजय भंडारी के ट्रेवेल एजेंट ने उस समय रॉबर्ट वाड्रा के लिये टिकट बुक किया जब एक सौदे पर बातचीत चल रही थी जिससे एचएएल को हटाया गया था ।उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रोजेक्टर पर इन टिकटों की प्रतियां भी दिखाई और विदेश में राबर्ट वाड्रा के कथित फ्लैट के चित्र भी प्रदर्शित किये ।  उल्लेखनीय है कि वाड्रा इन आरोपों को लगातार खारिज करते रहे हैं। पात्रा ने दावा किया कि संजय भंडारी द्वारा राबर्ट वाड्रा के लिए लंदन में 19 करोड़ रुपये का फ्लैट ख़रीदा गया।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट)

 

Web Title: Robert Vadra on Rafale Deal hits back BJP rakes up my name every time they are cornered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे