बीरभूम जिले में अमित शाह का रोड शो

By भाषा | Updated: December 20, 2020 17:51 IST2020-12-20T17:51:24+5:302020-12-20T17:51:24+5:30

Road show of Amit Shah in Birbhum district | बीरभूम जिले में अमित शाह का रोड शो

बीरभूम जिले में अमित शाह का रोड शो

(जतिन टक्कर)

बोलपुर (प.बंगाल), 20 दिसंबर पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी ताकत दिखाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा नेताओं ने रविवार को बीरभूम जिले के बोलपुर इलाके में रोड शो किया।

अमित शाह का रोड शो दोपहर तीन बजकर 10 मिनट पर डाक बंगला मैदान से शुरू हुआ और यह बोलपुर चौरास्ता मोड़ पर समाप्त होना है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ लॉरी पर बने मंच पर खड़े थे और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। इस दौरान भगवा पार्टी के समर्थक ‘जय श्री राम’, ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ और अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

सड़क के किनारे खड़े सैकड़ों लोगों ने वहां से गुजरने के दौरान गृह मंत्री का अभिवादन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Road show of Amit Shah in Birbhum district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे