सड़क सुरक्षा: सड़कों की स्मार्टफोन आधारित ‘मैपिंग’ के लिए काम कर रहे भारत और जापान के अनुसंधानकर्ता

By भाषा | Updated: November 14, 2021 16:05 IST2021-11-14T16:05:15+5:302021-11-14T16:05:15+5:30

Road safety: Researchers from India and Japan working for smartphone-based 'mapping' of roads | सड़क सुरक्षा: सड़कों की स्मार्टफोन आधारित ‘मैपिंग’ के लिए काम कर रहे भारत और जापान के अनुसंधानकर्ता

सड़क सुरक्षा: सड़कों की स्मार्टफोन आधारित ‘मैपिंग’ के लिए काम कर रहे भारत और जापान के अनुसंधानकर्ता

(गुंजन शर्मा)

नयी दिल्ली, 14 नवंबर भारत और जापान के अनुसंधानकर्ता दोनों देशों में स्मार्टफोन आधारित सड़क सुरक्षा ‘मैपिंग’ पर काम कर रहे हैं ताकि क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की और तोक्यो विश्वविद्यालय की इस संयुक्त परियोजना का उद्देश्य सड़क की स्थिति पर निगरानी रखने की किफायती प्रणाली विकसित करना और सड़क पर सुरक्षा को बढ़ाना है।

यूरोप के लक्जमबर्ग के डेटा विज्ञानी एलेक्जेंडर मराज भी इसमें दल की सहायता कर रहे हैं। सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, सड़क की सतह की स्थिति पर निगरानी रखने का सबसे अच्छा तरीका है कि सड़क पर गड्ढे, दरारें और ऊंच-नीच का पता लगाया जाए जिससे ड्राइविंग में सहूलियत और सुरक्षा प्रभावित होती है।

अनुसंधान कर रहे वैज्ञानिकों में भारत की ओर से काम कर रहे दल का नेतृत्व करने वाली, आईआईटी रूड़की की प्रोफेसर दुर्गा तोशनीवाल ने कहा कि सड़क अवसंरचना दुनियाभर में लोगों और माल के परिवहन के लिए सामाजिक और आर्थिक महत्व की चीज है। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “सड़क की स्थिति का सड़क सुरक्षा से सीधा नाता है। सड़कों की नियमित रूप से मरम्मत की जानी चाहिए और समय-समय पर उसकी देखरेख होनी चाहिए। सड़क की स्थिति की समीक्षा के लिए पारंपरिक तरीकों में अधिक श्रम लगता है और इंसानों द्वारा सड़क की सतह की जांच की जाती है।”

उन्होंने कहा, “इन तरीकों से सड़कों के लंबे नेटवर्क की निगरानी सीमित समय में नहीं की जा सकती। इसके अलावा धन की कमी की वजह से भी स्थानीय प्रशासन समय पर जांच नहीं कर पाता।”

अनुसंधान कर रहे दल ने तोक्यो विश्वविद्यालय की सेकिमोटो प्रयोगशाला के साथ सहयोग कर ऐसे ‘एल्गोरिदम’ बनाये हैं जिनसे स्मार्टफोन के जरिये सड़क को हुई क्षति का पता लगाया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Road safety: Researchers from India and Japan working for smartphone-based 'mapping' of roads

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे