उत्तर बंगाल में बाढ़ बारिश के बाद सड़क संपर्क कटा, जनजीवन अब भी प्रभावित

By भाषा | Updated: October 21, 2021 21:25 IST2021-10-21T21:25:38+5:302021-10-21T21:25:38+5:30

Road connectivity cut after flood rains in North Bengal, life still affected | उत्तर बंगाल में बाढ़ बारिश के बाद सड़क संपर्क कटा, जनजीवन अब भी प्रभावित

उत्तर बंगाल में बाढ़ बारिश के बाद सड़क संपर्क कटा, जनजीवन अब भी प्रभावित

सिलीगुड़ी/जलपाईगुड़ी/ कोलकाता, 21 अक्टूबर पश्चिम बंगाल के उपहिमालयी क्षेत्र में इस सप्ताह के प्रारंभ में हुई मूसलाधार बारिश से भूस्खलन, नदियों में बाढ़ एवं निचले क्षेत्रों में पानी भर जाने से बृहस्पतिवार को भी जनजीवन प्रभावित रहा।

एक अधिकारी ने बताया कि अलीपुरद्वार जिले के जयगांव में बुधवार को पानी की तेज धारा में कथित रूप से बह गये दो बच्चों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

अधिकारी ने बताया कि विभिन्न इलाकों में पानी घुस जाने से कच्चे मकान एवं खेतों में खड़ी फसल क्षतिग्रस्त हो गयी तथा बाढ़ प्रभावित जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार एवं कूच बिहार जिलों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

खराब मौसम एवं भूस्खलन के चलते सोमवार से फंसे हजारों पर्यटक सिलीगुड़ी लौटने लगे हैं।

मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दार्जिलिंग, कलीमपोंग और जलपाईगुड़ी में बुधवार से वर्षा कम हुई है तथा कूचबिहार में बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 65.6 मिलीमीटर वर्षा हुई।

विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों में इन जिलों में एक या दो स्थानों पर मध्यम वर्षा हो सकती है।

हालांकि सोमवार एवं मंगलवार को पश्चिम बंगाल के उपहिमालयी क्षेत्र में भारी वर्षा हुई थी और जनजीवन ठहर गया था। भूस्खलन के कारण इस पहाड़ी क्षेत्र में संपर्क कट गया और सड़कों में खोलने में संबंधित विभाग लगा हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Road connectivity cut after flood rains in North Bengal, life still affected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे