मेरठ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, पांच की मौत

By भाषा | Updated: September 7, 2021 17:22 IST2021-09-07T17:22:16+5:302021-09-07T17:22:16+5:30

Road accident on Meerut Expressway, five killed | मेरठ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, पांच की मौत

मेरठ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, पांच की मौत

गाजियाबाद, सात सितंबर मेरठ एक्सप्रेस वे पर मसूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ट्रक और कार के बीच हुई भीषण दुर्घटना में दो नाबालिग समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा सोमवार रात करीब 9.30 बजे भोजपुर शहर के निकट हुआ , जब गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी जिसमें सात लोग सवार थे ।

उन्होंने बताया कि कार सवार सभी लोग हरिद्वार से गाजियाबाद जा रहे थे। पुलिस के अनुसार हादसे के बाद सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया ।पुलिस ने बताया कि हादसे में लखनऊ निवासी आशीष (33), उसकी पत्नी शिल्पी (30), उसका बेटा देव (1) और अलीगढ़ निवासी सोनू (35) और उसकी बेटी परी उर्फ काव्या(11) की मौत हो गयी ।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इरज राजा ने बताया कि सोनू की पत्नी निधि (28) और आशीष की बेटी शिवी (4) का इलाज चल रहा है ।

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक बबलू को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Road accident on Meerut Expressway, five killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे