लाइव न्यूज़ :

राजद विधायक सुधाकर सिंह ने जदयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा को याद दिलाई उनकी पुरानी बातें

By एस पी सिन्हा | Updated: January 3, 2023 16:49 IST

उपेन्द्र कुशवाहा के चिट्टी के जवाब में सुधाकर सिंह ने उपेन्द्र कुशवाहा के नाम से चिट्टी लिखकर उन्हें नीतीश कुमार के बारे में दिए गए पुराने बयानों को याद कराया है, जिसमें उपेन्द्र कुशवाहा नीतीश कुमार के विरोध में कई तरह की बाते कही थी।

Open in App
ठळक मुद्देसुधाकर सिंह ने पलटवार करते हुए कुशवाहा को लिखी चिट्टी चिट्ठी के जरिए उन्होंने नीतीश कुमार के बारे में दिए गए उनके पुराने बयानों को याद दिलायाउन्होंने जेडीयू नेता को दी नव वर्ष की हार्दिक बधाई

पटना: नए साल में सत्तारूढ़ राजद और जदयू नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है। जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के द्वारा राजद विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के बहाने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को चेतावनी दिये जाने के बाद सुधाकर सिंह ने पलटवार किया है। उपेन्द्र कुशवाहा के चिट्टी के जवाब में सुधाकर सिंह ने उपेन्द्र कुशवाहा के नाम से चिट्टी लिखकर उन्हें नीतीश कुमार के बारे में दिए गए पुराने बयानों को याद कराया है, जिसमें उपेन्द्र कुशवाहा नीतीश कुमार के विरोध में कई तरह की बाते कही थी। उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा को भाषाई मर्यादा की याद दिलाई। 

साथ ही सुधाकर सिंह ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि नीतीश कुमार को हटाने के लिए जो नींव आपने चार वर्ष पहले रखी थी, वह जल्द पूरी होगी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लिखा है कि प्रिय उपेंद्र कुशवाहा जी, नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। आपको जानकर खुशी होगी कि लालू प्रसाद यादव जी की सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत करने वाले आप जैसे योद्धा का मैं पुराना प्रशंसक हूं। विशेष रुप से इस वजह से भी कि कई वर्षों पहले आपने नीतीश कुमार के बारे में जो भी भविष्यवाणियां की थीं, वह आज सच साबित हो रहीं है। 

उन्होंने लिखा, मुझे ठीक ठीक याद है कि आपने 9 दिसम्बर 2011 को नीतीश कुमार को तानाशाह और अलोकतांत्रिक बताते हुए जदयू से इस्तीफा दे दिया था। उस समय मुझे भी आपके इस वक्तव्य पर आश्चर्य हुआ था, मगर आज आपकी दूरदर्शिता पर गर्व महसूस होता है। चार वर्ष पहले आपके द्वारा आयोजित की गई “नीतीश हटाओ भविष्य बचाओ” पदयात्रा आज भी हमारे जैसे साधारण कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणाश्रोत है।

उन्होंने आगे लिखा कि कृषि मण्डी कानून आपकी पार्टी रालोसपा के घोषणा पत्र का प्रमुख हिस्सा था, जिसकी लड़ाई आज भी मैं लड़ रहा हूं। यहां तक कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार के बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर आपने आमरण अनशन भी किया था जिसे हमारे नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने ही आपको जूस पिलाकर अनशन खत्म करवाया था। 

उन्होंने लिखा, आपने जब पूरे बिहार में खीर पकाने की बात की तो हमने पुरी तन्मयता के साथ बिल्ली से उस खीर की रक्षा के लिए तैयारी की। मगर हमें क्या पता था कि खुद बाघ ही बिल्ली को खीर की हांडी परोस जायेगा और खीर बनाने वाले को एक चम्मच खीर भी नसीब नहीं होगा। रही बात नीतीश कुमार को शिखंडी कहे जाने कि तो यह संज्ञा राजद के द्वारा आधिकारिक तौर पर कई वर्षों पहले ही नीतीश कुमार को दी जा चुकी है, उसे सहर्ष स्वीकारने के बाद ही नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल से अपनी सरकार बचाने के लिए सहयोग की गुजारिश करने आए थे।

टॅग्स :उपेंद्र कुशवाहाआरजेडीनीतीश कुमारबिहारजेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा