नीतीश सरकार पर राजद विधान पार्षद का हमला, शराबबंदी को लेकर बोले- "बिहार में शराब तो भगवान की तरह है, जो दिखती नहीं है लेकिन मिलती हर जगह है"
By एस पी सिन्हा | Updated: December 4, 2022 18:25 IST2022-12-04T18:22:20+5:302022-12-04T18:25:41+5:30
नीतीश सरकार में शामिल राजद के विधान पार्षद रामबल्ली सिंह चंद्रवंशी ने शराबबंदी की पोल खोलकर रख दी है। उन्होंने कहा कि शराब बिहार में भगवान की तरह है, जो दिखता कही नहीं है।

फाइल फोटो
पटना: नीतीश सरकार द्वारा सफल शराबबंदी के दावे को उस समय जबरदस्त धक्का लगा जब शराब को लेकर आये दिन गरमाई हुई बिहार की सियासत में सत्ता पक्ष के सहयोगी विधान पार्षद द्वारा हमला किया गया। वैसे तो शराब मामले में सत्ता से बेदखल होकर विपक्ष में गई भाजपा ही नीतीश सरकार पर हमलावर रहती है, लेकिन अब विपक्ष से सत्ता में आई राजद के नेता भी भाजपा के सुर में सुर मिलाते हुए शराबबंदी को फेल बता रहे हैं।
इसी कड़ी में सरकार में शामिल राजद के विधान पार्षद रामबल्ली सिंह चंद्रवंशी ने शराबबंदी की पोल खोलकर रख दी है। उन्होंने कहा कि शराब बिहार में भगवान की तरह है, जो दिखता कही नहीं है। लेकिन मिलती हर जगह है। चंद्रवंशी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी सिर्फ नीतीश कुमार के चाहने से नहीं लागू हुई है, बल्कि यह एक सर्वदलीय फैसला था। जब सभी दलों की सहमति से कानून लागू किया गया तो अब इस कानून को अकेले कोई दल वापस नहीं ले सकता है। सभी दल मिलकर कहें कि शराब चालू हो, तो चालू हो जाएगा।
इसके साथ ही विधान पार्षद ने कहा कि शराब के अलावा अन्य कारणों से भी लोग मरते है। लेकिन शराब से मौत चुनाव का मुद्दा नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी चुनाव का मुद्दा शराबबंदी खत्म करना नहीं हो सकता है। कुढ़नी का चुनाव बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर लड़ा जा रहा है, जिसमें महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है। वायरल वीडियो पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन के प्रत्याशी भारी बहुमत से चुनाव जीत रहे है, जिससे भाजपा में बौखलाहट है। राजनीति में यह आम बात है इसको तवज्जो देने की जरूरत नहीं है।