राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव करीब तीन साल बाद आ रहे हैं बिहार, सियासत गर्माने की उम्मीद, उपचुनाव में भरेंगे हुंकार
By एस पी सिन्हा | Updated: October 23, 2021 16:40 IST2021-10-23T16:34:44+5:302021-10-23T16:40:54+5:30
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव लंबे अंतराल के बाद पटना आ रहे हैं. वे रविवार को पटना आएंगे. उनके साथ राबडी देवी और राज्य सभा सांसद मीसा भारती के भी पटना आने की सूचना है. ऐसे में लालू प्रसाद यादव की एंट्री के बाद अब सियासी गर्मी और बढ सकती है.

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव लंबे अंतराल के बाद पटना आ रहे हैं. वे रविवार को पटना आएंगे. उनके साथ राबड़ी देवी और राज्य सभा सांसद मीसा भारती के भी पटना आने की सूचना है. ऐसे में लालू प्रसाद यादव की एंट्री के बाद अब सियासी गर्मी और बढ़ सकती है. वह उप चुनाव वाले क्षेत्रों में प्रचार करने भी जाएंगे.प्राप्त जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव को दोनों सीट कुशेश्वरस्थान और तारापुर में दो जनसभा को संबोधित करना है.
सूत्रों मुताबिक दोनों क्षेत्रों में लालू यादव एक ही दिन 27 अक्टूबर को हेलीकाप्टर से जा सकते हैं. लालू के आते ही खुद को अकेला महसूस कर रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बड़ा साथ मिल जाएगा. वहीं परिवार और पार्टी से नाराज चल रहे तेजप्रताप पहले कह चुके हैं कि लालू के आते ही वे कई लोगों की पोल खोल देंगे. इस बीच कांग्रेस और राजद के बीच भी गर्मा गर्मी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने कन्हैया, जिग्नेश और हार्दिक को मैदान में उतार दिया है. पटना आते ही कन्हैया ने राजद को निशाने पर ले लिया, वहीं पार्टी के बिहार प्रभारी भक्तचरण दास ने राजद पर ताबडतोड हमला बोला. जिसके बाद राजद से भी तीखी प्रतिक्रिया आई.
सूत्रों के अनुसार लालू यादव को पटना आने को लेकर डॉक्टर से सलाह ली गई है. लालू यादव पटना आना चाहते थे. लेकिन उनके स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टर उन्हें बिहार आने का परमिशन नही दे रहे थे. डॉक्टरी सलाह के पूर्ण पालन के आश्वासन पर डॉक्टर ने उन्हें आने की अनुमति दी है. यहां रहते हुए उनका सुगर लेवल का नियमित रूप से जांच किया जाएगा. उन्हें समय पर आवश्यक दवाएं अनिवार्य रूप से लेने की सलाह दी गई है. लेकिन उन्हें ज्यादा लोगों से मिलने की इजाजत डॉक्टर ने नही दिया है. राजद प्रमुख आखिरी बार अपने बडे बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में 12 मई 2018 को रांची जेल से पेरोल पर बिहार की राजधानी पटना आए थे. उसके बाद से इंतजार बढता रहा.
इसी वर्ष 17 अप्रैल को जमानत मिलने के बाद उम्मीद थी कि पटना आ सकते हैं, परंतु एम्स से निकलने के बाद दिल्ली में राज्यसभा सदस्य बेटी मीसा भारती के सरकारी आवास चले गए, जहां डाक्टरों की देखरेख में रह रहे हैं. पिछले महीने उनके आने की बात आई थी मगर राबडी देवी ने यह कहकर खारिज कर दिया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है.उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों लालू प्रसाद यादव के दिल्ली में बंधक बना लिए जाने की चर्चा जोर शोर से हुई थी. उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने ही यह बयान दिया था कि लालू जी को दिल्ली में बंधक बना लिया गया है, तब बिहार के सियासत में तेजप्रताप का यह बयान बडी सुर्खियां बनी थी. तेजस्वी यादव को इसपर सफाई देना पडा था. करीब तीन साल बाद लालू प्रसाद यादव पटना आ रहे हैं. इससे पार्टी में खुशी की लहर है.