र‍िया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक को अभी राहत नहीं, बॉम्‍बे हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई टली

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 24, 2020 18:02 IST2020-09-24T18:02:15+5:302020-09-24T18:02:15+5:30

एजेंसी सावंत से भी दोबारा पूछताछ करना चाहती है। विशेष न्यायाधीश जी बी गुराव ने एनसीबी को तलोजा जेल जाकर जेल अधिकारियों के सामने बयान दर्ज करने की अनुमति दी।

Riya Chakraborty and her brother Shouvik not yet granted relief, hearing on bail plea in Bombay High Court | र‍िया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक को अभी राहत नहीं, बॉम्‍बे हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई टली

एनसीबी ने कहा कि मोबाइल फोन से मिली जानकारी से इस मामले में शौविक की संलिप्तता का पता चला है।

Highlightsकोर्ट ने एनसीबी को जेल के भीतर जाकर शौविक चक्रवर्ती और दीपेश सावंत से पूछताछ करने की अनुमति दे दी। मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती समेत शौविक और अन्य इस समय न्यायिक हिरासत में हैं।

मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले के संबंध में यहां एक अदालत ने बृहस्पतिवार को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) को जेल के भीतर जाकर शौविक चक्रवर्ती और दीपेश सावंत से पूछताछ करने की अनुमति दे दी।

मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती समेत शौविक और अन्य इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। शौविक रिया का भाई है और सावंत राजपूत के घर पर खाना पकाने का काम करता था। इन्हें नवी मुंबई की तलोजा जेल में रखा गया है। स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम की विशेष अदालत के सामने एनसीबी ने कहा कि मोबाइल फोन से मिली जानकारी से इस मामले में शौविक की संलिप्तता का पता चला है।

एजेंसी ने कहा कि शौविक कई नामचीन कलाकारों के संपर्क में था और इन पक्षों के सामने आने के बाद आगे जांच करना जरूरी है। एजेंसी सावंत से भी दोबारा पूछताछ करना चाहती है। विशेष न्यायाधीश जी बी गुराव ने एनसीबी को तलोजा जेल जाकर जेल अधिकारियों के सामने बयान दर्ज करने की अनुमति दी।

 

Web Title: Riya Chakraborty and her brother Shouvik not yet granted relief, hearing on bail plea in Bombay High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे