तेलंगाना में प्रतिद्वंद्वी समूहों में झड़प, दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: October 28, 2021 16:45 IST2021-10-28T16:45:22+5:302021-10-28T16:45:22+5:30

Rival groups clash in Telangana, two killed | तेलंगाना में प्रतिद्वंद्वी समूहों में झड़प, दो लोगों की मौत

तेलंगाना में प्रतिद्वंद्वी समूहों में झड़प, दो लोगों की मौत

हैदराबाद, 28 अक्टूबर तेलंगाना के अदीलाबाद जिले के एक गांव में दो गुटों के बीच सामुदायिक झड़प में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये । पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि यह घटना गुंडाला गांव में बुधवार को एक त्यौहार के लिये शोभायात्रा निकालने से पहले हुयी । उन्होंने बताया कि स्थिति अब सामान्य है।

उन्होंने बताया, ‘‘एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच आपसी झड़प हो गयी । दोनों गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव किया और एक दूसरे पर लाठियां बरसायी । इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

उन्होंने बताया की कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rival groups clash in Telangana, two killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे