'बिछड़े वो कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई' ऋषि कपूर के निधन पर शिवराज, अखिलेश से लेकर उमर अब्दुल्ला तक दुखी, जानें किसने क्या कहा?
By पल्लवी कुमारी | Updated: April 30, 2020 11:08 IST2020-04-30T11:08:22+5:302020-04-30T11:08:22+5:30
अभिनेता ऋषि कपूर को सांस लेने में दिक्कत के बाद 29 अप्रैल की शाम को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आज सुबह 8:45 पर उनका निधन हो गया है।

Rishi Kapoor (File Photo)
नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा जगत के जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर का मुंबई के एक अस्पताल में आज (30 अप्रैल) को निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। अभिनेता ऋषि कपूर के परिवार की तरफ से जारी बयान में कहा गया- हमारे प्रिय ऋषि कपूर का आज सुबह 8:45 बजे अस्पताल में निधन हो गया। ऋषि कपूर के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है। बीते दिन अभिनेता इमरान खान के सदमे से लोग ऊभर ही नहीं पाए थे कि ये भारी क्षति हो गई है। देश के कई नेताओं ने ट्वीट कर अभिनेता के निधन पर शोक जताया है। जानें किसने क्या कहा?
- केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह न सिर्फ एक अच्छे ऐक्टर थे बल्कि एक बहुत अच्छे इंसान भी थे।
The sudden demise of actor #RishiKapoor is shocking. He was not only a great actor but a good human being. Heartfelt condolences to his family, friends and fans: Information & Broadcasting Minister Prakash Javadekar (file pic) pic.twitter.com/SGpzDVbH86
— ANI (@ANI) April 30, 2020
-जम्मू-कश्मीर के नेता उमर अब्दुल्ला ने ऋषि कपूर के गानों को याद करते हुए लिखा, बॉबी से लेकर कर्ज तक, जमाने को दिखाने है...ऋषि कपूर के गाने सुनते हुए मेरा बचपन बीता। इन अच्छी यादों के लिए धन्यवाद।
From Bobby to Karz to Zamane Ko Dikhana Hai, your movies & some of the dialogues have been such an integral part of my childhood. You made a little hut in Gulmarg an iconic place with one song. Farewell @chintskap & thankyou for the memories. #riprishikapoor
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 30, 2020
- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ऋषि कपूर के निधन पर दुख जताया और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
Deeply shocked & saddened at the demise of the iconic & versatile film actor #RishiKapoor. A National Film Award winner, he acted in more than than 150 films. He endured his illness with dignity and grace. My condolences to his family, friends, fans & the entire film fraternity.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 30, 2020
-अखिलेश यादव ने लिखा, युवा दिलों की धड़कन रहे बहुमुखी अभिनय-कला के धनी ऋषि कपूर जी का निधन एक युग का अंत है... भावभीनी श्रद्धांजलि!
युवा दिलों की धड़कन रहे बहुमुखी अभिनय-कला के धनी ऋषि कपूर जी का निधन एक युग का अंत है... भावभीनी श्रद्धांजलि!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 30, 2020
उनकी गुनगुनाती यादें यूं ही गूंजती रहेंगी:
‘चल कहीं दूर निकल जाएं...’
- दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त किया
Deeply saddened by the sudden demise of actor Rishi Kapoor. He entertained several generations of Indians throughout his career. What a terrible loss.. My condolences to the grieving family. May God bless his soul.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 30, 2020
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा- ऋषि कपूर के निधन से उत्पन्न मनोरंजन जगत के शून्य को कभी भरा न जा सकेगा।
बिछड़े वो कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 30, 2020
एक शख़्स ही सारे दिलों को वीरान कर गया।
फिल्मों का समृद्ध संसार जिनके बिना स्वयं को सदैव अधूरा महसूस करेगा, उनके असमय जाने से दिल भारी है। #RishiKapoor जी के निधन से उत्पन्न मनोरंजन जगत के शून्य को कभी भरा न जा सकेगा। विनम्र श्रद्धांजलि!
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
#RishiKapoor you were a legend and institution. An era ends with your demise but your warmth onscreen will live on forever.
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) April 30, 2020
My deepest condolences to the Kapoor family and I join in grief with the millions of fans around the world.
ॐ शांति
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी शोक जताया है।
Shocked by the demise of veteran actor Rishi Kapoor Ji. An actor par excellence who charmed millions, he will be deeply missed by all. My deepest condolences to his family & fans all over the world. RIP. #RishiKapoor
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) April 30, 2020
अभिनेता ऋषि कपूर के परिवार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि हमारे प्रिय ऋषि कपूर का आज सुबह 8:45 बजे अस्पताल में निधन हो गया। वह बीते 2 सालों से ल्यूकेमिया के साथ लड़ाई लड़ रहे थे। अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने बताया कि उन्होंने अंतिम समय तक उनका मनोरंजन किया।
अभिनेता ऋषि कपूर के भाई एवं अभिनेता रणधीर कपूर ने कहा, ‘‘ वह नहीं रहे। उनका निधन हो गया है।’’अभिनेता ऋषि कपूर के कपूर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को उन्हें एच. एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अमेरिका में करीब एक साल तक कैंसर का इलाज कराने के बाद वह पिछले साल सितम्बर में भारत लौटे थे। फरवरी में भी तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था।