कोहिमा, 25 अप्रैल नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने केंद्र सरकार और नगा वार्ताकारों के बीच जटिल नगा राजनीतिक मुद्दे का सम्मानजनक और स्वीकार्य समाधान हासिल करने के लिए नगा लोगों से ‘अंतिम प्रयास’ के वास्ते सामूहिक कोशिश का आह्वान किया।
रिया ने कहा, “ नगा राजनीतिक मुद्दा लोगों से जुड़ा है, लिहाजा, समझौते पर पहुंचने के लिए मौजूदा स्थिति के अनुसार हमें वह करने की जरूरत है जो किया जा सकता है।”
मुख्यमंत्री शनिवार को नगा हैरिटेज विलेज किसामा में अंगामी स्टूडेंट्स यूनियन (एएसयू) के 29वीं द्विवार्षिक आम सभा के उद्धाटन सत्र को संबोधित क रहे थे।
नगा झंडे और संविधान के विवादित मुद्दे पर रियो ने दिल्ली में हाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बताया कि शाह ने कहा है कि नगा के लिए पृथक झंडा और संविधान नहीं हो सकता है।
बहरहाल, उन्होंने कहा कि नगा की विशिष्टता का प्रतीक ध्वज सामुदायिक कार्यक्रमों में भारतीय संघ के तहत इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन सरकारी प्रतिष्ठानों या बैठकों में नहीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।