जमीन से निकले चांदी के सिक्के सरकार के हवाले नहीं करने पर पांच लोगों को सश्रम कारावास

By भाषा | Updated: August 12, 2021 21:41 IST2021-08-12T21:41:24+5:302021-08-12T21:41:24+5:30

Rigorous imprisonment for five people for not handing over the silver coins that came out of the ground to the government | जमीन से निकले चांदी के सिक्के सरकार के हवाले नहीं करने पर पांच लोगों को सश्रम कारावास

जमीन से निकले चांदी के सिक्के सरकार के हवाले नहीं करने पर पांच लोगों को सश्रम कारावास

इंदौर, 12 अगस्त मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में खुदाई के दौरान जमीन से निकले चांदी के करीब 500 सिक्के सरकार के हवाले नहीं करते हुए खुद हड़प जाने वाले पांच लोगों को अदालत ने छह-छह महीने के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है और उनके खिलाफ 500-500 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

जिला अभियोजन अधिकारी संजीव श्रीवास्‍तव ने बृहस्पतिवार को बताया कि देपालपुर की प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट रूपल गुप्‍ता ने संबंधित मामले में सत्‍तार, नजीर, सुल्‍तान, नासिर और देवकरण को दफीना अधिनियम के सम्बद्ध प्रावधानों के तहत बुधवार को दोषी करार दिया और सजा सुनाई।

उन्होंने बताया कि पांचों मुजरिम वर्ष 2014 में गौतमपुरा क्षेत्र में एक व्यक्ति के घर शौचालय निर्माण के लिए गड्ढा खोदने गए थे और खुदाई के दौरान उन्हें चांदी के करीब 500 सिक्कों से भरा मिट्टी का घड़ा जमीन में दबा मिला।

श्रीवास्तव ने बताया, "मुजरिमों ने गड़ा धन मिलने की सूचना प्रशासन के किसी भी अधिकारी को नहीं दी और चांदी के सिक्कों को गुपचुप तौर पर आपस में बांट लिया। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए इनके कब्जे से चांदी के लगभग 500 सिक्‍के बरामद किए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rigorous imprisonment for five people for not handing over the silver coins that came out of the ground to the government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे