हापुड़, 14 अगस्त जनपद के थाना बाबूगढ़ पुलिस व विशेष अभियान दस्ता (एसओजी) के संयुक्त दल के साथ हुई मुठभेड़ में 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया, “थाना बाबूगढ़ पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान टीम की 15 हजार के इनामी बदमाश तरूण ऊर्फ भूरा से मुठभेड़ हो गयी। जिसमें गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।”
उन्होंने बताया कि बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके कब्जे से बिना नंबर की स्कूटी, तमंचा, कारतूस व 24500 रुपये की नकदी बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि तरुण अलीगढ़ का रहने वाला है। वह लूट सहित अन्य मुकदमों में वांछित चल रहा है। बदमाश के खिलाफ जनपद गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद व हापुड़ के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।