गोकशी मामले में इनामी बदमाश गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 23, 2021 02:17 IST2021-09-23T02:17:54+5:302021-09-23T02:17:54+5:30

Reward crook arrested in cow slaughter case | गोकशी मामले में इनामी बदमाश गिरफ्तार

गोकशी मामले में इनामी बदमाश गिरफ्तार

फतेहपुर (उप्र), 22 सितंबर फतेहपुर जिले की बिंदकी पुलिस ने गोकशी मामले में पिछले पांच से फरार चल रहे बदमाश को बुधवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की रात करीब दस बजे बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जनता गडांव के नजदीक पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान अलीम के रूप में हुई। वह गोकशी के एक मामले में पिछले पांच साल से फरार था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं। भागे हुए उसके साथी कायूम नट की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reward crook arrested in cow slaughter case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे